
"I Love Muhammad" Poster Banner: मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में भी 'आई लव मोहम्मद' लिखा बैनर लगाने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा. शनिवार को फिर लोहे का पुल क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने बैनर टांग दिया. इस घटना का पता चलते ही पुलिस नगर निगम टीम के साथ मौके पर पहुंची और बैनर निकालकर जब्त कर लिया. उत्तर प्रदेश के कानपुर में आई लव मोहम्मद का बैनर लगाने पर बड़ा बवाल हो गया था. इसके बाद देश में कई स्थानों पर इस तरह के बैनर लगाने के साथ ही तीन दिन पहले उज्जैन के ईदगाह पर भी ऐसा ही बैनर लगा दिया गया था.
पुलिस फोर्स तैनात
उज्जैन में पुलिस की सक्रियता से मामला तूल नहीं पकड़ सका, लेकिन शनिवार को फिर किसी ने आई लव मोहम्मद लिखा बैनर लोहे के पूल पर मस्जिद के नजदीक टांग दिया. पता चलते ही महाकाल टीआई गगन बादल टीम के साथ पहुंचे और नगर निगम टीम को बुलवाकर बैनर निकाल जप्त कर लिया. यह देख मुस्लिम समाज नाराज नजर आया, लेकिन पुलिस फोर्स देख शांत रहा.
तीन दिन पहले ये हुआ
यूपी की तर्ज पर 24 सितंबर को उज्जैन में ईदगाह पर आई लव मोहम्मद का बैनर लगा दिया था. इससे आक्रोशित कुछ श्रद्धालुओं ने कालिदास अकादमी में गरबे के आयोजन में आई लव महाकाल का बैनर लगाकर जयकारे लगाए. हालांकि पुलिस की सजगता से मामला तूल नहीं पकड़ सका था.
कानपुर में क्या हुआ था?
इस मामले में विवाद 4 सितंबर को कानपुर के रावतपुर में बारावफात (ईद-ए-मिलाद-उन-नबी) के जुलूस के दौरान शुरू हुआ था. यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक बैनर लगाया था जिस पर लिखा था ‘आई लव मोहम्मद'. वहीं हिंदू संगठनों ने इसका पुरजोर विरोध किया और कहा कि बारावफात के जुलूस में यह नई परंपरा शुरू की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025 Day 6: छठवें दिन करें मां कात्यायनी की पूजा, मंत्र से आरती, भोग तक सब जानिए यहां
यह भी पढ़ें : Soybean Kharidi MP: सोयाबीन किसानों के लिए खुशखबरी; इस तारीख से उपार्जन पंजीयन, भावांतर भुगतान का मिलेगा लाभ
यह भी पढ़ें : Custodial Death: सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर! CBI ने दो फरार आरोपी अधिकारियों में से एक को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Sonam Wangchuk: कांग्रेस ने सोनम वांगचुक का किया सपोर्ट, गिरफ्तारी का विरोध, MP के राज्यसभा सदस्य ने ये कहा