MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला

Damoh Firing Case: मध्य प्रदेश के दमोह से पारिवारिक और जमीनी विवाद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आयी है. यहां पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद गोली चल गई, इस घटना में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Damoh Firing Case: पति-पत्नी के विवाद में चली गोली

Land Dispute Firing: मध्य प्रदेश के दमोह (Damoh) जिले के रनेह थाना क्षेत्र के बिलाखुर्द गांव में पति-पत्नी के पारिवारिक और जमीनी विवाद के चलते ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. इस गोलीकांड में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को गंभीर हालत में आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर के अनुसार, घायल युवक के शरीर में चार-पांच छर्रे के निशान हैं. गोली लगने के बाद उसे अस्पताल लाया गया था, गोली निकाल दी गई है. घायल की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

7 लाेगों के खिलाफ केस दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने घायल युवक की शिकायत पर गोलीकांड में शामिल सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना पारिवारिक और जमीनी विवाद के चलते हुई है, और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Laddu Gopal: जबलपुर की ये अनोखी दुकान है ईमानदारी की मिसाल, यहां सबकुछ भगवान भरोसे, जानिए क्यों है वायरल

रनेह थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि इन लोगों के बीच पहले भी लड़ाई हुई थी. घायल युवक ने बताया कि उसके घर पर सात लोगों ने हमला किया. इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच चल रही है. पुलिस ने बताया कि युवक को कई जगह गोली लगी है. डॉक्टर ने उसका इलाज कर दिया है. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है.

पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने जबरन उसके पिता की जमीन अपने नाम करवा ली है. उसकी पत्नी के मायके वाले घर पर आए. पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उसे घर से बाहर निकलने के लिए कहा. इसी बीच किसी ने गोली चला दी, जिससे उसे कई जगहों पर छर्रे लग गए. डॉक्टर ने बताया कि युवक को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था. उसे कई जगहों पर छर्रे लगे थे, जिन्हें निकाल दिया गया. फिलहाल वह ठीक है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: सदन में गूंजा मंडला एनकाउंटर! कांग्रेस और सरकार आमने-सामने, जानिए किसने क्या कहा?

यह भी पढ़ें : EOW ऑफिस पहुंचा कांग्रेस विधायकों का दल, परिवहन घोटाले को लेकर दर्ज करायी शिकायत

यह भी पढ़ें : NASA: सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती की ओर रवाना, इतने समय में जमीन पर पहुंचेंगे

Advertisement

यह भी पढ़ें : Ujjwala Yojana: धुएं से मुक्ति! प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से महिलाओं को मिली राहत, सुनिए कहानी