
Neemuch Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के छोटी कड़ी गांव खुर्द से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बुधवार-गुरुवार की मध्य रात्रि में शराबी पति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. वहीं, अपने 16 साल के बेटे को भी मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना रात करीब डेढ़ बजे की बताई गई है. सूचना मिलते ही कुकडेश्वर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक महिला के शव को पोस्टमाटर्म के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भिजवाया.
यहां सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. गंभीर घायल निखिल का जिला अस्पताल, नीमच में इलाज जारी है. आरोपी की तलाश जारी है.
क्या है पूरा मामला?
बुधवार की देर रात एक बजे के बाद आरोपी पति जितेंद्र बंजारा (40 वर्ष) शराब के नशे में घर पहुंचा. कमरे में सो रही पत्नी पर उसने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमले कर दिये, जिसमें पत्नी आशा बाई (35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, उसी कमरे में सो रहा उनका 16 वर्षीय बेटा निखिल भी जाग गया. अपनी मां का बीच बचाव करते समय बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
नीमच में घर जमाई बनकर रहता था आरोपी पति
आरोपी जितेंद्र बंजारा मूलतः उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के गांव का रहने वाला था. यहां वह घर जमाई बनकर रह रहा था. उसकी पत्नी और 16 वर्षीय बेटे के अलावा उसकी एक 13 साल की बेटी भी है. वारदात के समय कमरे में पति, पत्नी और बेटा सो रहा था. जबकि, बेटी नानी के पास ऊपर के कमरे में सोने गई थी.
ये भी पढ़ें :- Smuggling: ग्वालियर में दिखा "पुष्पा राज"; खैर के पेड़ों की तस्करी देख दिमाग घूम जाएगा, ऐसे पकड़ाया नेटवर्क
आरोपी पति की तलाश में पुलिस
मामले पर थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचीं थी. पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. प्रारंभिक तौर पर हत्या की वजह परिवार कलह बताया जा रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी और अन्य लोगों के बयानों के आधार पर हत्या के मुख्य कारण का खुलासा हो सकेगा.
ये भी पढ़ें :- BJP सांसद पर मधुमक्खियों ने किया हमला, दमोह में नेताओं के बीच मची भगदड़; करीब 12 लोग घायल