देखता रहा 11 साल का मासूम, उसकी आंखों के सामने पिता ने मां की कर दी हत्या, जानें - पूरा मामला

Husband Kills Wife: शिवपुरी जिले में एक 11 साल के मासूम बच्चे के सामने उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी. जानकारी में सामने आया कि हत्या करने बाद महिला का पति उसके शव के साथ ही पूरी रात सोता रहा. आइए आपको इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शिवपुरी में पति ने पत्नी की कर दी हत्या

Shivpuri Murder Case: घरेलू हिंसा आजकल किस हद तक हिंसक रूप लेता जा रहा है, इसका कोई हिसाब ही नहीं रहा है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से एक बार फिर दिल दहला देने वाला हत्याकांड (Murder) सामने आया है, जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से मारकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. पति ने यह हत्या अपने 11 साल के बेटे की आंखों की सामने अंजाम दिया. इतना ही नहीं, कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद पति पूरी रात उसके शव के पास बैठकर सोता रहा और सुबह मौका देखकर फरार हो गया.

मासूम ने पड़ोसियों को दी जानकारी

सुबह पिता के फरार होने के बाद 11 साल के बेटे ने आसपास के लोगों को पूरी घटना के बारे में बताया, तो उनका दिल दहल गया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए आरोपी हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. हत्या की यह वारदात शुक्रवार रात के समय अंजाम दी गई थी. पूरा मामला शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील अंतर्गत मायापुर थाने के शिवराज गांव का है. 43 वर्षीय केसर बाई आदिवासी की हत्या उसके पति हरिराम आदिवासी ने कुल्हाड़ी से कर दी.

Advertisement

शराब का नशेबाज था पति

इलाके के लोगों ने बताया कि आरोपी पति हर दिन शराब पीकर आता था और हर रोज उसके घर से झगड़ा होने की आवाज आती थी. शुक्रवार की रात भी करीब 11:00 बजे आरोपी पति हरिराम शराब के नशे में चूर होकर अपने घर लौटा था और इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था. विवाद इतना बढ़ गया कि हरिराम ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया. यह सब उसका 11 साल का बेटा देखता रहा. डरा और सहमा बेटा मारे डर के चुपचाप अपने घर में पड़ा रहा.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Waterfall में नहाने गए नाबालिग को बीच में रोककर तीन युवकों ने किया गलत काम, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Advertisement

बेटे ने कांपते हुए बताया कि रात घर में क्या हुआ

11 साल के बेटे ने रात 11:00 बजे से लेकर हत्या होने तक की सारी वारदात आसपास के रहने वाले लोगों को बताई. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके खिलाफ मायापुर पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू की है.

ये भी पढ़ें :- Sagar Crime: सागर कोर्ट ने सुनाई ऐतिहासिक सजा, हत्या के 12 दोषियों को डबल उम्रकैद की सजा

Topics mentioned in this article