कितने अतुल सुभाष? अब मध्य प्रदेश में वीडियो रिकॉर्ड पति ने किया सुसाइड, पत्नी पर लगाया ये आरोप

Khandwa Husband Commits Suicide: सुसाइड करने वाले खंडवा के 37 वर्षीय व्यक्ति ने बेंगलुरू के टेकी की तरह ही वीडियो रिकॉर्ड कर मौत को गले लगाया है. वीडियो रिकॉर्डंग में पीड़ित ने सुसाइड के लिए अपनी पत्नी और एक व्यक्ति का नाम लिया है. चार मिनट लंबे वीडिय रिकॉर्डिग में पति नें अपनी पीड़ा बयान की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Khandwa husband Commits Suicide
खंडवा (मप्र):

Ek Aur Subhash: बेगलुरू एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी की घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. घरेलू हिंसा और दहेज कानून को लेकर पतियों पर अत्याचार को लेकर बहस छिड़ा हुआ है, इस बीच मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक 37 वर्षीय व्यक्ति द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. 

MP में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर लगा प्रतिबंध, 26 जनवरी तक नहीं ले सकेंगे छुट्टी!

सुसाइड करने वाले खंडवा के 37 वर्षीय व्यक्ति ने बेंगलुरू के टेकी की तरह ही वीडियो रिकॉर्ड कर मौत को गले लगाया है. वीडियो रिकॉर्डंग में पीड़ित ने सुसाइड के लिए अपनी पत्नी और एक व्यक्ति का नाम लिया है. चार मिनट लंबे वीडियो रिकॉर्डिग में पति ने अपनी पीड़ा बयान की है.

वीडियो में पीड़ित पति ने पत्नी और एक व्यक्ति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है

गौरतलब है पत्नी के अत्याचारों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले पतियों को कहानी बढ़ती ही जा रही है. सुसाइड करने वाले खंडवा के व्यक्ति के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया  पीड़ित ने मरने से पहले एक वीडियो छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और एक व्यक्ति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है.

वीडियो में पत्नी और एक व्यक्ति को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया 

मामले पर खंडवा पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय ने बताया कि गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत हो गई थी. आत्महत्या से पहले उसने वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो उसके मोबाइल फोन में मिला है. लगभग चार मिनट के वीडियो में पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी और एक अन्य व्यक्ति के कारण उसे आत्महत्या के लिए किया है.

चॉकलेट देने के बहाने जंगल ले जा रहा था युवक, मासूम को वहशी से ऐसे छुड़ा लाई मर्दानी

रिकॉर्डेड वीडियो में दुनिया छोड़कर जा चुके व्यक्ति ने बार-बार दोहराते हुए कहा कि वह बहुत परेशान है, उसने यह भी आरोप लगाया कि पुरुष आरोपी ने उसकी पत्नी से बलात्कार किया है. उसने यह भी कहा कि वह पिछले कई दिनों से परेशान था.

पति ने न्याय की गुहार की और कहा कि पत्नी और व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए

पीड़ित ने कहा कि उसे न्याय मिलना चाहिए और उसकी पत्नी और उससे कथित तौर पर बलात्कार करने वाले व्यक्ति, दोनों को सजा मिलनी चाहिए. उसने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता था, लेकिन उसने उसके साथ रहने से इनकार कर दिया. अधिकारी ने बताया कि वीडियो से सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

MP में अब नेत्रहीन करेंगे ड्राइविंग और दृष्टिहीन बुझाएंगे आग, नगरपालिका ने नेत्रहीनों से मांगे आवेदन