विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2025

महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार हुई अनियंत्रित, ट्रक से टक्कर के बाद तीन की मौत, दो गंभीर घायल

Road Accident :  प्रयागराज महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई. इस बीच कार की सामने से आ रहे एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस दौरान तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 

महाकुंभ से आ रही श्रद्धालुओं से भरी कार हुई अनियंत्रित, ट्रक से टक्कर के बाद तीन की मौत, दो गंभीर घायल

Mauganj-Rewa NH 30 Road Accident : प्रयागराज महाकुंभ से आ रही एक कार NH 30 में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है.  बता दें, मऊगंज जिले के देवतालाब के समीप रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, श्रद्धालुओं से भरी कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, दो की हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि कार सवार महाराष्ट्र महाबलेश्वर के रहने वाले हैं, जो महाकुंभ में गंगा स्नान करके मिर्जापुर मार्ग से वापस आ रहे थे. 

डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी ओर पहुंची कार

सुबह तकरीबन 4 बजे तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित हो गई, जो डिवाइडर को लाघते हुए सड़क के दूसरी ओर चली गई, तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों के बीच सनाका मच खिच गया है. मिली जानकारी के अनुसार, देवतालाब के समीप ट्रक से हुई आमने-सामने की टक्कर में दो की घटनास्थल पर मौत हुई है. वहीं, एक की अस्पताल में सांस टूटी है. 

ये भी पढ़ें- School Admissions Open : DAV पब्लिक स्कूल में एडमिशन शुरू, जानें आखिरी डेट सहित पूरी डिटेल

संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी 

घटना में कार सवार राकेश परदेसी और अंजना चौरसिया की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि रीवा के संजय गांधी अस्पताल में सरिता परदेसी नामक महिला ने भी दम तोड़ दिया. कार सवार अन्य लोगों में श्लोक परदेसी गीता परदेसी सहित एक युवक का इलाज चल रहा है जिसमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं जहां चिकित्सकों के टीम द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- Panchayat Election : 'मैंने निभाया अपना फर्ज, अब आपकी बारी', 105 साल की पुरातन बाई ने की वोटिंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close