Hit and Run: सीहोर में दर्दनाक हादसा; युवक के सड़क पर घिसटने से चमड़ी निकली, हालत नाजुक

Hit and Run Case: इस हादसे में शुभम के रिश्ते के भाई ग्राम गुड़भेला निवासी कृष्णा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस बीच घटना का 1.28 मिनट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को टक्कर मारकर भागती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Hit and Run: सीहोर में दर्दनाक हादसा; सड़क पर घिसटाने से चमड़ी निकली, हालत नाजुक

Hit and Run Case: सीहोर शहर (Sehore City) से निकले पुराने हाईवे सौया चौपाल मुगीसपुर में शुक्रवार रात 9.45 बजे हुए भीषण हिट एंड रन हादसे (Hit and Run Case) में घायल शुभम वर्मा की हालत चार दिन बाद भी अत्यंत नाजुक बनी हुई है. कार चालक (Car Driver) ने न केवल बाइक को टक्कर मारी, बल्कि शुभम को कार के बम्पर में फंसाकर काफी दूर तक घसीटा, जिससे उसके शरीर की चमड़ी निकल गई. शुभम के वायरल हो रहे फोटो इतने दर्दनाक हैं कि लोग इसे ‘तालीबानी क्रूरता' बता रहे हैं. गंभीर रूप से घायल शुभम को रविवार को नर्मदा ट्रॉमा सेंटर से एम्स भोपाल शिफ्ट किया गया है, जहां सिर में गंभीर चोट के कारण डॉक्टर अभी सर्जरी नहीं कर रहे हैं. परिजन दो लाख रुपए खर्च कर चुके हैं और अब आर्थिक मदद जुटा रहे हैं.

हादसे में भाई की मौत

इस हादसे में शुभम के रिश्ते के भाई ग्राम गुड़भेला निवासी कृष्णा वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस बीच घटना का 1.28 मिनट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार बाइक सवारों को टक्कर मारकर भागती नजर आ रही है.

पुलिस 15 किमी दूर कार मालिक तक नहीं पहुंची

एक तरफ जहां पीड़ित परिवार दोहरे संकट, बेटे की मौत और शुभम का जीवन-मौत से संघर्ष से जूझ रहा है, वहीं मंडी थाना पुलिस का रवैया अत्यंत ढीला बना हुआ है. हादसे के चार दिन बाद भी पुलिस 15 किलोमीटर का सफर तय कर चितोड़िया लाखा निवासी कार मालिक भोपाल सिंह वर्मा के घर तक नहीं पहुंची है.

पुलिस का रटा रटाया जवाब

इधर मण्डी थाना पुलिस केवल एफआईआर दर्ज कर जांच जारी होने का रटा रटाया बयान दे रहे हैं. इधर परिजनों के अनुसार कार की नंबर प्लेट भी परिजन ने खुद ले जाकर पुलिस को दी थी, तब जाकर कार की शिनाख्त हो सकी.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM Modi Speech: सत्य में ही धर्म स्थापित है; प्रधानमंत्री ने अयोध्या से ध्वजारोहण उत्सव में कहीं ये बड़ी बातें

यह भी पढ़ें : DGP IG Conference: रायपुर में PM मोदी की सुरक्षा तैयारियां जोरों पर, राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में इन पर होगी चर्चा

Advertisement

यह भी पढ़ें : SBI Report: जॉब अलर्ट! नए लेबर कोड लागू होने से 77 लाख नौकरियां होंगी पैदा : एसबीआई की ताजा रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : MP में एक सप्ताह में 1 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध शराब और वाहन जब्त, पुलिस चला रही है खास अभियान

Advertisement
Topics mentioned in this article