दो बार चालान कटने के बाद भी नहीं गई हूटरबाज की हेकड़ी, अब मिली ये... बड़ी चेतावनी 

Shivpuri News : शिवपुरी में हूटरबाज पर बड़ी कार्रवाई की गई है. पहली बार 7000 का चालान कटा था. वहीं, अब दूसरी बार 9 हजार रुपये का चालान काटा गया.  स्कॉर्पियो में लगा था हूटर.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News :  हूटरबाज पर बड़ी कार्रवाई की गई है. शिवपुरी के रहने वाले एक युवक को दूसरी बार अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी पर हूटर लगाना महंगा पड़ गया. इस बार उसका ₹9000 का चालान काटा गया. बताना जरूरी है कि इससे पहले भी इस युवक को इसी गाड़ी के साथ माधव चौक चौराहे पर पकड़ा गया था, जिस दौरान पुलिस ने इसके खिलाफ ₹7000 की चालानी कार्रवाई करते हुए इसे दंडित किया था. लेकिन यह है कि मानता ही नहीं.

हूटर और पुलिस की बत्ती तक लगी हुई थी

चौराहे पर पुलिस ने रात के समय 23 मार्च को इस युवक को इसी स्कॉर्पियो के साथ रोका था,जिसमें हूटर और पुलिस की बत्ती तक लगी हुई थी. पुलिस ने ₹7000  के जमाने की सजा सुनाई थी और हूटर के साथ पुलिस की बत्ती को जब्त किया गया था. लेकिन एक बार फिर 23 अप्रैल बुधवार को यह युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया और इसकी गाड़ी में एक बार फिर से हूटर लगा हुआ था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Shivpuri News: बारात से निकलने का नहीं मिला रास्ता तो स्कॉर्पियो में लगा दी आग, दो पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे

Advertisement

कानून और नियमों का कोई खौफ नहीं

पुलिस ने सख्त लहजे में आरोपी से कहा कि इस बार तुम्हारा ₹9000 का चालान काटा जाएगा. अगर दोबारा पकड़े गए तो गाड़ी जब्तकर ली जाएगी. काले रंग की इस स्कॉर्पियो में पहले भी नंबर प्लेट के नियमों का उल्लंघन कर अनैतिक नंबर प्लेट लगाई गई थी. इसके साथ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिए जाने के बाद युवक की हिम्मत देखिए कि उसने अपनी गाड़ी से वह नंबर प्लेट नहीं उतरवायी और तो और पुलिस के हूटर को जब्त कर लेने के बाद भी इसने दोबारा इसी गाड़ी पर हूटर लगा लिए.जो साफ दर्शाता है कि इस युवक के जहन में कानून और नियमों का कोई खौफ नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमला: भारत ने की बड़ी 'डिप्लोमैटिक स्ट्राइक', सिंधु जल समझौते पर रोक, पाकिस्तानियों का वीजा रद्द

Topics mentioned in this article