MP Crime News: कथित लव जिहाद के नाम पर युवक को हिंदूवादी संगठन ने अर्धनग्न कर पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले

आरोप है कि उज्जैन के जीवाजीगंज क्षेत्र निवासी युवती को यादव कॉलोनी के नफीस खान ने इंस्टाग्राम पर कानू पटेल के नाम से आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. नफीस ने दोस्ती होने पर मोबाइल नंबर मांगा, तो युवती ने उसे दे दिया. इसके बाद नफीस ने युवती से प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बार फिर कथित लव जिहाद के नाम पर हिंदूवादी संगठन की बर्बरता सामने आई है. एक युवक पर नाम बदलकर हिन्दू युवती को प्रेम जाल में फंसाने और फिर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाकर बुधवार को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक अर्धनग्न कर जमकर पीटा. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.

पिटाई के बाद आरोपी को किया पुलिस के हवाले

आरोप है कि उज्जैन के जीवाजीगंज क्षेत्र निवासी युवती को यादव कॉलोनी के नफीस खान ने इंस्टाग्राम पर कानू पटेल के नाम से आईडी बनाकर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. नफीस ने दोस्ती होने पर मोबाइल नंबर मांगा, तो युवती ने उसे दे दिया. इसके बाद नफीस ने युवती से प्यार का इजहार कर शादी का प्रस्ताव कर दिया. फिर वह बहाने से बुलाने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान युवती को नफीस की असलियत का पता लगी, तो उसने बात बंद कर दी. इस पर नफीस ने उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देते हुए पार्क में मिलने के लिए बुलाया. एक मुस्लिम युवक और एक हिन्दू युवती के पार्क में होने की भनक लगते ही बजरंग दल के सोनू जैन सहित अन्य कार्यकर्ता और युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने नफीस को जमकर पीटा, फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया.

पुलिस ने युवक के खिलाफ ही दर्ज किया केस

पुलिस ने उसका मोबाइल चेक किया, तो उसमें कई अश्लील वीडियो मिले. नतीजतन उस पर कई धाराओं में केस दर्ज कर दिया .घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें युवक रोता हुआ अर्धनग्न हालत में दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें- ... तो फिर नाक रगड़कर माफी मांगेंगे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा, अब कायस्थ समाज ने खोला मोर्चा

Advertisement

धर्म बदलने का आरोप लगाते हुए पीटा

पीड़िता  ने पुलिस को बताया कि नफीस ने मुझे पार्क में धमकाते हुए कहा कि मुझसे शादी करनी पड़ेगी और तुझे इसके लिए धर्म परिवर्तन करना होगा. मैंने धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया. इस इसके बाद आरोपी नफीस उर्फ़ कानु ने मेरे साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और अश्लील हरकत करने लगा. मैंने विरोध कर शोर मचाया, तो आवाज सुन लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने नफीस को पकड़ कर पीट दिया. इस दौरान हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता भी पहुंच गए और उन्होंने भी नफ़ीस को पीटकर उसके कपड़े फाड़ दिए.

यह भी पढ़ें-एमपी में सरकारी पैसे की लूट, 150 की स्प्रे बॉटल ₹ 1525 में और ₹ 1500 की NADCC गोलियों का एक बॉक्स  ₹ 15980  में खरीदी गई

Advertisement

Topics mentioned in this article