Medical College Admission: सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी एडमिशन पर रोक! ग्वालियर में 94 सीट पर दाखिला लटका

Gwalior Admission Stay: एमपी के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के मामले में कोर्ट ने बड़ी सुनवाई की है. कोर्ट ने दाखिला के दूसरे राउंड की काउनसलिंग के बाद की प्रक्रिया पर स्टे लगाया है. आइए आपको पूरा मामला बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेडिकल कॉलेज में दाखिले के मामले में कोर्ट ने की सुनवाई

Gwalior High Court: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले के गजराराजा मेडिकल कॉलेज (GRMC) सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में एडमिशन (Medical College PG Course Admission) के लिए स्टेट कोटे की दूसरे राउंड की काउंसिलिंग पर हाईकोर्ट अगले आदेश तक रोक लगा दी है. पहले स्टेट कोटे की दूसरे राउंड की काउंसिलिंग 8 जनवरी से शुरू होनी थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के चलते ये अब तक शुरू नहीं हो सकी है. 

ये है पूरा मामला

गजराराजा मेडिकल कॉलेज सहित प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए अभी काउंसिलिंग कि प्रक्रिया चल रही है. ऑल इंडिया कोटे की तीसरे राउंड की काउंसिलिंग की अभी नई डेट घोषित नहीं हुई है. पहले यह 6 जनवरी से शुरू होना थी. लेकिन, यह शुरू नहीं हो सकी है. इस बीच, कोर्ट के आदेश के चलते अब स्टेट कोटे की काउंसिलिंग भी बीच में अटक गई है. पीजी कोर्स की 178 सीटें हैं. इनमें से 89 सीटें ऑल इंडिया कोटे से तथा शेष 89 सीटें स्टेट कोटे से भरी जाती हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bhopal Gas Tragedy: पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट से जुड़े इस मामले में हाईकोर्ट हुआ सख्त, सरकार को दिए ये निर्देश

Advertisement

इतनी सीटों पर अटका हुआ है मामला

पहले राउंड के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जीआरएमसी में 64 सीट अलॉट की थी. चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अलॉट की गई सीटों में से भी 30 सीटें खाली रह गई हैं. कुल मिलाकर देखा जाए तो ऑल इंडिया कोटे की अभी 39 और स्टेट कोटे की 55 सीटें खाली हैं. स्टेट कोटे की दूसरे राउंड की काउंसिलिंग की अब नई डेट कब अनाउंस होती है. इस बारे में मेडिकल कॉलेज के अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं. उनका कहना है कि संचालक चिकित्सा शिक्षा का आदेश है कि स्टेट कोटे की दूसरे राउंड की काउंसिलिंग न्यायालय के आदेश से फिलहाल रोक दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा की 'लाल डायरी' में किसका नाम? बिना नाम लिए भाजपा विधायक बोले- डीएनए जांच होनी चाहिए!