गंगा नदी में 5 द‍िन से एमपी के इंजीनियर की तलाश, जान‍िए आख‍िर क्‍या हुआ हेमंत सोनी के साथ?

Hemant Soni Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश के पृथ्वीपुर के सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer ) हेमंत सोनी 16 अक्‍टूबर को बजरंग सेतु पुल ऋषिकेश (Bajrang Setu Bridge Rishikesh) में गंगा नदी  (Ganga River) में गिरकर लापता हो गए. अभी भी उनका कोई सुराग नहीं मिला है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भोपाल:

Hemant Soni Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी की पांच द‍िन से उत्‍तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी में तलाश की जा रही है. ऋषिकेश के लक्ष्‍मण झूला के पास बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में ग‍िरे हेमंत सोनी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. एसडीआरएफ की टीमें लगातार उसकी खोज में लगी हुई हैं.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात की और गंगा नदी में गिरकर लापता हुए एमपी के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी की सकुशल वापसी का उनसे आग्रह किया. एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई. 

यह भी पढ़ें- द‍िवाली पर गंगा नदी में समाया घर का इकलौता ‘चिराग', सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी का 4 दिन से सुराग नहीं

Advertisement

हेमंत सोनी द‍िल्‍ली की कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर

उल्लेखनीय है कि मध्‍य प्रदेश के निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निवासी हेमंत सोनी द‍िल्‍ली की एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. वह चचेरे भाई  अम‍ित सोनी और दोस्‍त अक्षय सेठ के साथ घूमने गया था. ये हरिद्वार भ्रमण के बाद 16 अक्‍टूबर की शाम को ऋषिकेश पहुंचे थे. 

ऋषिकेश के लक्ष्‍मण झूला के पास न‍िर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल पर टहलने के दौरान हेमंत सोनी गंगा नदी में गिरकर लापता हो गया. बचाव दल व स्थानीय पुलिस की ओर से उनकी खोजबीन जारी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- गंगा में लापता हुए 3 बहनों के इकलौते भाई की दर्दभरी कहानी आई सामने, मां कर रही थी ये तैयारी

पर‍िजनों ने व‍िधायक व सीएम से लगाई गुहार 

सोनी के परिजनों ने मध्यप्रदेश में पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई है कि हेमंत सोनी की तलाश के लिए उत्तराखंड सरकार से संपर्क किया जाए.

Advertisement

स्थानीय पुलिस और गोताखोर चार दिन से सोनी की तलाश कर रहे हैं, लेकिन इंजीनियर का कोई पता नहीं चला. बयान में कहा गया कि गंगा में तेज बहाव के कारण बचाव अभियान मुश्किल हो रहा है. हेमंत सोनी के चाचा भरत सोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री यादव से मदद की गुहार लगाई थी. 

मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर चर्चा कर मध्यप्रदेश के युवक की तलाश और एनडीआरएफ द्वारा तत्परता से आवश्यक कार्रवाई के संबंध में व्यक्तिगत रूप से आग्रह किया है.