Rain in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में सोमवार को भारी बारिश के बीच निर्माणाधीन दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. शहर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने के प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि भारी बारिश के बीच एक निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट की ईंटों की 13 फुट ऊंची दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई.
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान गौतम राठौर (22), रामेश्वर पवार (48) और टीटू राठौर (35) के रूप में हुई है. बिरथरे ने बताया कि ये मजदूर निजी क्षेत्र की एक निर्माणाधीन कॉलोनी में दो लाख लीटर क्षमता वाली पानी की भूमिगत टंकी के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे.
यह भी पढ़ें- Viral Video: राजधानी भोपाल में सड़क पर घूमता नजर आया टाइगर, सामने Tiger को देख कपल के छूटे पसीने
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बिरथरे ने बताया कि तीनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही हादसे की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषी पाए जाने लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- MP Congress: दिग्विजय समर्थकों ने खोला मोर्चा, मोनू सक्सेना ने सौदेबाजी का लगाया आरोप