विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2023

मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया, मुरैना, भिण्ड, पन्ना, टीकमगढ और निवाडी जिला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं.

मध्य प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
भोपाल:

मौसम विभाग ने सोमवार को 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग के मुताबिक अब पश्चिमी मध्य प्रदेश में रेनफॉल एक्टिविट कम होगी. लगातार हो रही बारिश से अब पारा भी नीचे गिर गया है और तापमान में भी कमी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें- सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पर बोले अशनीर ग्रोवर- तुमने सर्वे खरीदा... महापौर ने कहा- करेंगे कानूनी कार्रवाई

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (सेमी.में)

मौसम विभाग ने मुरैना 17 ,तामिया 14 ,परासिया 10 ,पेटलावद 10, नर्मदापुरम 10 ,ताल 9, आलोट 9. बाजना 9, अलीपुर 8, इटारसी 8 ,पचमढ़ी 8 ,सीतामऊ 7 ,गोहरगंज 7. बैराड 7, गौरिहार 7 ,छतरपुर 7. छिंदवाड़ा-7, सीसर 6, कटनी 6, पलेरा 6, खरगापुर 6 ,नटेरन 6 ,इंद्रगढ़ 6, रहटगांव 6. राघौगढ़ 6, बुचनी 6, रायसेन 6, सीहोर 5. देपालपुर 5, बनखेड़ी 5, नागदा 5, गैरतगंज 5, भोपाल अरेरा हिल्स 5. आगर 5. पिपरिया 5, झार्डा 5, इछावर5, बाड़ी 5. गौतनपुरा 5, अंबाह 5, देवरी 5, देवरी 5 ,उमरेठ 5, गाडरवारा 5. रेहली 5, सेमी. में प्रत्येक स्थान पर वर्षा के आंकड़े दर्ज किए गए.

येलो और ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग ने शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया, मुरैना, भिण्ड, पन्ना, टीकमगढ एवं निवाडी जिला में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं. वहीं, श्योपुरकलां,रायसेन,गुना,ग्वालियर,विदिशा,नर्मदापुरम, सतना,सागर,दमोह,छतरपुर,सिवनी और कटनी जिलों भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने भोपाल,नर्मदापुरम,चंबल, ग्वालियर , रीवा,जबलपुर,सागर,शहडोल,उज्जैन एवं इंदौर संभागों के जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई हैं.

ये भी पढ़ें- कोरबा : जंगली हाथी का शिकार बना पूरा परिवार, हमले में दो महिलाओं की मौत, एक घायल

बारिश न होना अभी भी संकट पैदा कर सकता हैं

जहां एक तरफ यह किसानों के लिए अच्छी बात है कि बारिश हो रही है. तो वहीं यह एक समस्या भी बन चुकी है क्योंकि मध्य प्रदेश में सितंबर के महीने में अब तक 170 MM बारिश हुई है और पूरे एमपी में अबतक 756.3 mm बारिश हुई है. जबकि 862.5mm बारिश होनी चाहिए थी.जिसके मुताबिक़ अब तक प्रदेश में -12 प्रतिशत कम बारिश हुई है. ईस्ट एमपी में ये आंकड़ा -10 प्रतिशत है. वहींं, वेस्ट एमपी में -14 प्रतिशत बारिश कम हुई हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close