Heavy Rain in Shivpuri: शिवपुरी जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है, न केवल फसलें प्रभावित हुई हैं बल्कि लोगों को अब एक जगह से दूसरी जगह जाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आए दिन उफान पर रहने वाले नदी नालों की वजह से स्कूल जाने वाले शिक्षक और बच्चे भी मुसीबत का शिकार हो रहे हैं. हाल ही में शिवपुरी के सुभाष पुरा क्षेत्र के एक प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल खबर आयी थी. जहां स्कूल में मौजूद शिक्षक और उसमें पढ़ने वाले बच्चे पानी की चपेट में आकर एक तरफ फंस गए, जिन्हें एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर पुल से इस तरफ लाया गया.
ऐसे हैं मौसम विभाग के आंकड़े
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार शिवपुरी जिले में इस साल अब तक 670.118 मिनी पर दर्ज की जा चुकी है जबकि पिछले साल इसी तारीख तक जो वर्षा रिकार्ड की गई थी वह महज 311.16 मिलीमीटर थी. बारिश के आंकड़ों से साफ तौर पर अनुमान लगाया जा सकता है कि स्थिति कितनी खराब हो गई है.
विदिशा की तरफ से आने वाले पानी से लबालब हुई इलाके की सिंध नदी इस समय अपने पूरे उफान पर है. यही वजह है कि अटल सागर बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. ऐसे में 100 गांव को डूब के खतरे से बचने के लिए अलर्ट पर रखा गया है.
SDERF की टीम लगातार कर रही है काम
बाढ़ के खतरों को देखते हुए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है और इस कंट्रोल रूम में इलाके की SDERF बटालियन को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. पानी की वजह से कई दुर्घटनाएं सामने आई हैं और कई लोग पानी का शिकार होकर अपनी जान तक गवा चुके हैं. वहीं शहर और ग्रामीण इलाकों की निचली बस्तियों में पानी भर जाने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
किसानों के खेतों में भरा पानी, फसल पूरी तरह खराब
इलाके में हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित होने के साथ-साथ किसानों के जीवन पर भी बड़ा असर पड़ा है. उनके खेतों में पानी भर जाने के चलते उनकी बोई हुई फसल पूरी तरह गल कर बर्बाद हो गई है. इतना ही नहीं किसानों का कहना है कि अब दोबारा फसल पैदा होने की उम्मीद इसलिए नहीं क्योंकि मानसून के बादल अभी भी आसमान पर खतरे के रूप में बरस रहे हैं.
क्या कहता है प्रशासन?
शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि इस बार का मानसून बेहद गतिशील है. लगातार इलाके में बारिश हो रही है. यही वजह है कि हमने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है. 100 गांव को भी अलर्ट नोटिस जारी किया है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. मौके पर कोई भी पानी से जुड़ी समस्या और बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीमों को सतर्क रहने के लिए निर्देश जारी किए हैं.
यह भी पढ़ें : Animal Cruelty: अमानवीयता! बेजुबान डॉग की गोली मारकर हत्या; CCTV में कैद हुई घटना
यह भी पढ़ें : Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी के सबूत छिपाने वाले सिलोम जेम्स को मिली जमानत
यह भी पढ़ें : ED का बर्थ-डे गिफ्ट! Ex CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को किया अरेस्ट, कांग्रेस का विधानसभा से बहिष्कार
यह भी पढ़ें : Dhar News: कोटेश्वरी नदी के किनारे मिले 60 मोरों के शव; गांव में हड़कंप, जांच जारी