शिवपुरी : आसमान से खेत में गिरा भारी भरकम रहस्यमय गोला, दूर-दूर से देखने पहुंच रहे लोग

यह मामला गांव वालों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है. हालांकि इस से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. जब गोला गिरा तब खेत में एक महिला काम कर रही थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रहस्यमय गोले की जांच करते आईटीबीपी के जवान

शिवपुरी : मध्य प्रदेश में आसमान से गिरे एक भारी भरकम गोले से भगदड़ मच गई. पास में मौजूद आईटीबीपी कैंप के जवानों ने मौके पर इसका निरीक्षण किया. यह मामला सीहोर थाने के अंतर्गत सामने आया है. पिछले शुक्रवार को दोपहर में आसमान से गिरे एक लोहे के गोले ने सीहोर और नरवर तहसील के लोगों में हड़कंप मचा दिया. जैसे ही यह खबर आईटीबीपी कैंप में पहुंची, कैंप के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. हालांकि गोले के संबंध में अभी ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है. यह गोला कैसे आया और यह क्या है, इसके संबंध में जांच जारी है. 

जानकारी के अनुसार नरवर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सीहोर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हतैंडा ग्राम बनियानी में आसमान से गिरा एक वजनी गोला मिला है. इसकी खबर फैलते ही मौके पर पहुंचे पंचायत उप सरपंच के पति सुनील रावत ने बताया बनियानी मोजे के सर्वे नंबर-361 में, जो किसान ब्रजमोहन रावत का खेत है, अचानक आसमान से एक वजनी गोला गिरा. लेकिन इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी गोला ब्लास्ट नहीं हुआ और क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बच गया. उन्होंने कहा कि अगर इसके नीचे कोई इंसान खड़ा होता तो उसकी जान जा सकती थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : सावन भादो का महीना और खेत पड़े हैं सूखे, अब मुख्यमंत्री से किसानों को आखिरी उम्मीद

Advertisement

गोले को देखने दूर-दूर से आ रहे लोग
यह मामला गांव वालों के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है. हालांकि इस से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. जब गोला गिरा तब खेत में एक महिला काम कर रही थी. सीहोर थाना प्रभारी जानकारी मिलते ही अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गोले की जांच के लिए बाहर से टीम को बुलाया गया. हालांकि अभी यह पुष्ट नहीं हो पाया है कि यह गोला रात में गिरा या दोपहर में लेकिन दोपहर बाद यह खेत में पड़ा हुआ मिला. जब गोले की जांच की जाएगी, तब इसके संबंध में प्रशासनिक जिम्मेदार अधिकारी कुछ कहने की स्थिति में होंगे. फिलहाल यह पूरी तरह से उत्सुकता और कौतूहल का विषय बना हुआ है और लोग इसे देखने के लिए जमा हो रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : शहडोल : बुढ़ार के घर में बन रही थीं नकली बीड़ियां, पुलिस की छापामार कार्रवाई में एक गिरफ्तार

Topics mentioned in this article