जानलेवा हुई गर्मी: प्यास से व्याकुल होकर जमीन पर गिरा गिद्ध, लोगों ने ऐसे की मदद

MP News: गर्मी का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि इंसानों के साथ-साथ जानवर और पक्षियों के लिए इसे झेलना मुश्किल हो गया है. मैहर में एक गिद्ध गर्मी की वजह से ही जमीन पर गिर पड़ा...

Advertisement
Read Time: 2 mins
पानी के लिए तरस गया था छोटा गिद्ध

MP Heat Wave: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कई दिनों से गर्मी अपने चरम पर पहुंच चुकी है. नौतपा से लोगों को तो परेशानी हो ही रही है, साथ ही, जानवरों और पक्षियों के लिए जीना मुहाल हो गया है. कहीं तेज धूप की वजह से जानवर बेहोश हो रहे हैं, तो कहीं पक्षी खुली हवा में उड़ान भी नहीं भर पा रहे हैं... मंगलवार को मैहर (Maihar) जिले में एक छोटा, गिद्ध का बच्चा तेज धूप में पानी के लिए इस कदर तरस गया कि वह परेशान होकर जमीन पर आ गिरा... इसके बाद वहां मौजूद आसपास के लोगों ने उसकी जान बचाई और उसे पानी पिलाया.. 

कोल्डिहा गांव की घटना

मैहर जिले में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते इंसान ही नहीं पशु-पक्षी भी खासा परेशान नजर आ रहे हैं. छोटा गिद्ध प्यास से व्याकुल होकर जमीन पर गिर पड़ा. हालांकि, ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए उसे पानी उपलब्ध कराया और गिद्ध के प्राण बचा लिए. यह वाक्या रामनगर थाना क्षेत्र के कोल्डिहा गांव का है. यहां से सटे देवराजनगर इलाके में गिद्धों का स्थाई निवासी है. इस क्षेत्र को गिद्ध कूट धाम भी बोला जाता है, जहां पर वन विभाग ने इनकी गणना की थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- NDTV Impact: डिस्पोजल डिब्बा धोकर उपयोग मामले में रेलवे ने लिया एक्शन, प्लेटफॉर्म पर बने फूड स्टॉल को किया सील

Advertisement

उड़ते-उड़ते जमीन पर गिरा

कोल्डिहा गांव के लोगों ने बताया कि एक छोटा गिद्ध आसमान में उड़ रहा था. अचानक से वह जमीन पर नीचे आ गिरा. पहले लगा किसी ने पत्थर मार दिया या फिर किसी अन्य पक्षी ने हमला कर दिया होगा, लेकिन पास जाकर देखने पर गिद्ध का बच्चा प्यासा महसूस हुआ. जैसे ही उसके सामने पानी का कटोरा ले जाया गया, उसने तुरंत अपनी चोंच से पानी पीना शुरू कर दिया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Durg में अधर में लटका 85 छात्रों का भविष्य: स्कूल बंद होने से नहीं मिल रहा एडमिशन, DEO से परिजन लगा रहे गुहार

Topics mentioned in this article