चालान की कार्रवाई में पिकअप चालक को हेड कॉन्स्टेबल ने जड़ा थप्पड़, फिर चरण स्पर्श कराए

Shivpuri Hindi News: शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में एक प्रधान आरक्षक द्वारा पिकअप चालक के साथ मारपीट और चरण स्पर्श करवाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा का आरोप है कि पैसे नहीं देने पर चालक शिव सिंह कुशवाहा की हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

शिवपुरी जिले की नरवर थाना क्षेत्र का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधान आरक्षक (हेड कॉन्स्टेबल) एक पिकअप चालक को चांटा मार रहा है. इतना ही नहीं, उसके बाद वह चालक से अपने पैर भी छुआ (चरण स्पर्श) रहा है. इस मामले पर नरवर थाना प्रभारी का कहना है कि चालान की कार्रवाई की गई है. इससे पहले भी शिवपुरी शहर में एक चालान की कार्रवाई के दौरान यातायात पुलिस ने एक व्यक्ति से जमकर मारपीट की थी.

पोहरी के विधायक ने कहा- पैसे नहीं देने पर पीटा

मामले को लेकर पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ने नरवर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने पिकअप ड्राइवर को इसलिए पीटा, क्योंकि उसने उनके मुताबिक पैसे नहीं दिए. इस मामले की उन्होंने पुलिस अधीक्षक से जांच करवाने की बात की है, नहीं तो धमकी दी है कि कुशवाहा समाज आंदोलन करेगा.

सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हो गई पूरी घटना

शिवपुरी जिले के नरवर में प्रधान आरक्षक और वाहन चालक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना धुवाई दरवाजा क्षेत्र की बताई गई है, जहां बुधवार को प्रधान आरक्षक सोनू यादव ने शिव सिंह कुशवाह से मारपीट की. इस दौरान शिव सिंह अपनी महिंद्रा पिकअप से सामान उतार रहे थे.

शिव सिंह का आरोप है कि प्रधान आरक्षक नरवर वाहन चेकिंग के नाम पर एक हजार रुपये मांगने लगे, जब पैसे देने से मना किया तो पुलिसकर्मी ने उसके साथ मारपीट कर दी.

Advertisement

नरवर थाना प्रभारी का हैरान करने वाला बयान

नरवर थाना प्रभारी विनय यादव का कहना है कि मामला यातायात नियमों के उल्लंघन से जुड़ा हुआ है. चालानी कार्रवाई की गई है, क्योंकि उसने गलत जगह पर पिकअप की पार्किंग की थी.

ये भी पढ़ें- लापरवाह अधिकारी हाजिर हों... हाईकोर्ट ने समन भेज 5 अगस्त को बुलाया, माधव झील से जुड़ा है मामला

Advertisement