Blast in Harda: हरदा की एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को आग लगने के बाद भयानक विस्फोट हुआ. अब तक 11 लोगों के मरने और 217 के घायल होने की खबर है. आग बुझाने और घायलों को बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार दोपहर तक चला. बुधवार को सीएम मोहन यादव हरदा पहुंचे. सीएम के दौरे के बाद हरदा एसपी संदीप कुमार कंचन और कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाने के आदेश जारी कर दिए गए.
यह भी पढ़ें : संकल्प के तीन साल: शिवराज सिंह चौहान ने कहा भोपाल से हो सकती है पर्यावरण बचाने की क्रांति
मध्य प्रदेश गृह विभाग ने बुधवार देर शाम हरदा एसपी संदीप कुमार कंचन और कलेक्टर ऋषि गर्ग को हटाने के आदेश जारी किए. एसपी कंचन को हरदा से हटाकर भोपाल मुख्यालय में पदस्थ कर दिया गया है. वहीं कलेक्टर ऋषि गर्ग को उपसचिव मध्य प्रदेश शासन के पद पर ट्रांसफर कर दिया गया है. हरदा मामले में सरकार काफी तेजी से कार्रवाई कर रही है. एक ओर जहां सीएम खुद अस्पतालों में जाकर घायलों से उनका हालचाल पूछ रहे हैं तो वहीं मंगलवार को ही पूरे मामले की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया था.
यह भी पढ़ें : ढोल बजाते हुए शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण, आरईएस विभाग में भ्रष्टाचार का आरोप, अनोखा प्रदर्शन
सीएम ने घायलों को दिए 1-1 लाख के चेक
पुलिस ने ब्लास्ट के कुछ ही घंटों के भीतर तीनों आरोपियों को सारंगपुर से पकड़ लिया था. इनमें फैक्ट्री मालिक और उसके पार्टनर शामिल हैं. अब हरदा एसपी और कलेक्टर का हटाया जाना मामले में एक और बड़ी कार्रवाई है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है. बुधवार को सीएम यादव ने हरदा में गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए का चेक दिया और अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी.