'ज‍िसकी लाठी उसकी भैंस', हरदा का PM कॉलेज बना राजनी‍त‍ि का अखाड़ा, अतिथि विद्वान को बनाया 'तमाशा'; जानें मामला

PM College Political Clash: हरदा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पदस्‍थ अतिथि विद्वान राजपूत भाजपा के जिला महामंत्री भी हैं. एनएसयूआई राजपूत को लंबे समय से हटाने की मांग कर रही है. इसे लेकर कॉलेज में जमकर ड्रामा हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Harda PM College Political Clash: हरदा जिले का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बन गया है. एनएसयूआई और अभाविप में यहां ठनी हुई है, ज‍िसके कारण शन‍िवार को कॉलेज में दिनभर हंगामा होता रहा.

दरअसल, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में भाजपा जिला महामंत्री बंसत राजपूत अतिथि विद्वान है. शनिवार को एनएसयूआई ने उन्हें पद से हटाने के लिए कॉलेज में अनिश्चितकॉलीन धरना शुरू किया. करीब 2 घंटे बाद प्राचार्य डॉ. संगीता बिले ने राजपूत को राजनीतिक पद पर होने और नियमों का हवाला देकर उन्‍हें पद से हटा दिया. इसकी जानकारी लगते ही अभाविप के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए और हंगामा शुरू कर द‍िया. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्राचार्य का दफ्तर घेर लिया. करीब दो घंटे चले हंगामे के बाद प्राचार्य डॉ. बिले ने तत्काल प्रभाव से पुराने आदेश को निरस्त कर दिया.

बतादें कि अतिथि विद्वान राजपूत भाजपा के जिला महामंत्री भी हैं. एनएसयूआई शासकीय कॉलेज में पदस्थ राजपूत को लंबे समय से हटाने की मांग कर रही है. इसी के तहत एनएसयूआई कार्यकर्ता कॉलेज में धरना देने पहुंचे. उन्होंने प्राचार्य डॉ. बिले से जिला महामंत्री चौहान ने अतिथि विद्वान के पद से नहीं हटाने का कारण पूछा. इसके बाद कार्यकर्ता उन्हें पद से हटाने की मांग पर अड़ गए. मामला बढ़ता देख प्राचार्य ने राजपूत को पद से हटा दिया. जिला महामंत्री राजपूत को पद से हटाने की सूचना मिलते ही अभाविप के कार्यकर्ता कॉलेज पहुंच गए. हंगामे के बाद अतिथि विद्वान को पद से हटाए जाने का आदेश निरस्त कर दिया. प्राचार्य ने कहा कि अब मामले में आगामी जनभागीदारी की बैठक में निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 'मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'टैक्‍स नहीं भरने वालों को मत दो राशन', सचिव ने जारी किया आदेश, ग्रामीण बोले- खाने के पड़ जाएंगे लाले

ये भी पढ़ें: कुशवाहा के फेक AI तस्‍वीर से बढ़ा विवाद, धोने पड़े शराब बेचने वाले ब्राह्मण युवक के पैर? दमोह कांड की पूरी कहानी

Advertisement