हरदा जिला अस्पताल में हर महीने कम मिल रहा वेतन, सैलरी कटौती से नाराज सफाई कर्मियों ने कलेक्टर कार्यालय में किया हंगामा

Harda District Hospital: कर्मचारियों के आंदोलन के कारण सुबह से हरदा जिला अस्पताल में सफाई नहीं हो पाई, जिससे वहां के हालात खराब हो गए और मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के हरदा जिला अस्पताल में कार्यरत सफाई कर्मी और सुरक्षा गार्डों ने वेतन कम मिलने और सैलरी में लगातार कटौती से परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय में जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें हर महीने वेतन कम दिया जा रहा है, जिससे उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है.

कलेक्टर से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे कर्मचारी

कर्मचारियों के अनुसार, जब अपर कलेक्टर उनसे मिलने पहुंचे, तो वो सीधे कलेक्टर से मुलाकात की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के बीच कुछ देर के लिए गहमागहमी की स्थिति भी बनी. हंगामे का असर जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर भी देखने को मिला.

अस्पताल में नहीं हुई सफाई

कर्मचारियों के आंदोलन के कारण सुबह से अस्पताल में सफाई नहीं हो पाई, जिससे वहां के हालात खराब हो गए और मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी देर तक चले प्रदर्शन के बाद सीएमएचओ एच.पी. सिंह की समझाइश के बाद 10 कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मिला और अपनी समस्याएं उनके सामने रखीं.

कलेक्टर ने उचित कार्रवाई का ​​​​​​​दिया आश्वासन

कलेक्टर सिद्धार्थ जैन ने कहा कि कर्मचारियों के वेतन में कटौती क्यों की जा रही है और उन्हें किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसकी जांच कराई जाएगी? साथ ही सभी कर्मचारियों की पिछले दो महीने की अटेंडेंस शीट निकलवाकर यह स्पष्ट किया जाएगा कि वेतन किस कारण से काटा गया है. कलेक्टर ने कर्मचारियों को उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Khandwa: नगर निगम कर्मियों को SDM ने बताया बैल और भेड़, विरोध में उतरे कर्मचारियों ने कहा-'हमारा आत्म-सम्मान भी जरूरी'

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: प्रैक्टिस के लिए नहीं थे पैसे, गांव-गांव जाकर खेलते थे मैच... अब IPL में 5.20 करोड़ की लगी बोली

Advertisement

ये भी पढ़ें: DSP Success Story: जिसे दुनिया कहती थी बोझ, उसकी काबिलियत से लोगों को बदलनी पड़ गई अपनी सोच, जानिए नेहा प्रजापति की स्टोरी

ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी

Advertisement
Topics mentioned in this article