अर्धनग्न होकर बॉडीबिल्डर ने महाकाल लोक में बनाई थी रील, अब मांगी माफी; कहा- सुरक्षाकर्मी ने क्यों ले रहे थे सेल्फी

Body Builder Make Reel in Mahakal Lok: उज्जैन के महाकाल मंदिर में अर्धनग्न होकर रील बनाने वाले बॉडीबिल्डर गोलू बंजारा ने माफी मांग ली है. उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि वह पारंपरिक वस्त्र पहनकर महाकाल मंदिर गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर में अर्धनग्न होकर रील बनाने के मामले में उलझे बॉडीबिल्डर ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी है. वहीं, उसने सवाल करते हुए कहा कि मैं गलत कर रहा था तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने मुझे रोकने की जगह मेरे साथ फोटो क्यों खिंचवाए?

बता दें कि इंस्टाग्राम पर मंगलवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बॉडीबिल्डर महाकाल महालोक में सिर्फ केसरिया धोती पहने घूम रहा था. इस दौरान वह बॉडी के कट्स के पोज देते हुए नजर आया था. वीडियो जब वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया था. यह अमर्यादित वीडियो इंस्टाग्राम पर गोलू बंजारा नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया था. जब मामला प्रशासन के पास पहुंचा तो कार्रवाई  की बात उठी, उधर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी ट्रोल करना शुरू कर दिया. जब मामला बढ़ा तो बॉडीबिल्डर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह माफी मांग रहा है.

सुरक्षा पर सवाल

वीडियो में गोलू ने बताया वह शाजापुर निवासी है. वह पारंपरिक वस्त्र में महाकाल मंदिर गया था. वीडियो बनाने का उसका कोई इरादा नहीं था. वीडियो से किसी की भावना आहत हुई तो वह माफी मांगता है. गोलू ने यह भी कहा कि लोगों ने उसे पोज देने के लिए कहा था, इस पर उसने वीडियो बनाए, लेकिन अगर वह गलत कर रहा था तो सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे क्यों नहीं रोका. वह उसके साथ क्यों फोटो खिंचवाते रहे.

वीडियो सामने आने पर महाकाल मंदिर की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे. हिंदू वादी संगठनों ने भी नाराजगी जताई थी. मामले में सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने संबंधित युवक पर कार्रवाई का कहा था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कोर्ट में था आरोपी, जज ने जैसे ही फैसला सुनाया तो उठा लिया ये खतरनाक कदम; मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article