अमित शाह के दौरे से पहले ग्वालियर में लूट, कार सवार पर हॉकी से हमला, 1.20 लाख लूटे

ग्वालियर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार देर रात एक लूट की वारदात सामने आई है. गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने कार सवार युवक पर हॉकी से हमला कर 1 लाख 20 हजार रुपये लूट लिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gwalior Robbery: पीड़ित युवक ने दर्ज कराई शिकायत.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गोले का मंदिर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात लूट की बड़ी वारदात हुई. गंगा विहार निवासी भोलू परिहार अपने जीजा के साथ बिड़ला हॉस्पिटल से एक रिश्तेदार को देखकर कार से लौट रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की एक कार से आए अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया.

बदमाशों ने अचानक हमला करते हुए हॉकी से कार के कांच तोड़ दिए. हमले से घबराए भोलू परिहार संभल पाते, इससे पहले बदमाश कार में रखे 1 लाख 20 हजार रुपये लेकर मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही गोले का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की, हालांकि फिलहाल पूरी कहानी को लेकर संदेह जताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके.

'पेट्रोल खत्म, सर ₹50 की हेल्प कर दीजिए...', पुलिसकर्मी ने जो किया-कहा उसने जीत लिया दिल, सीक्रेट Video Viral

अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट में आ रहे शाह 

गौरतलब है कि ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट का आयोजन किया जा रहा है. इस बड़े आयोजन में देश-दुनिया के उद्योगपति शामिल होंगे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. जिसे देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके बावजूद इस तरह की लूट की वारदात ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.  

Naxalites Surrender: 22 नक्सलियों का हथियारों के साथ सरेंडर, छत्तीसगढ़-उड़ीसा सीमा पर नेटवर्क को बड़ा झटका