Gwalior Road Accident: झांसी-ग्वालियर हाइवे पर तीन हादसे, ट्रक ने यात्री बस को मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

Gwalior Road Accident: NH 44 डबरा बायपास हाईवे पर आज लगातार तीन एक्सिडेंट हुए. एक लोडिंग आयशर ट्रक ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में लोडिंग आयशर ट्रक चालक की मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jhansi-Gwalior Highway Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर में झांसी-ग्वालियर हाइवे (Jhansi-Gwalior Highway) पर तीन अलग अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ. इस हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई. वहींं एक आयशर ट्रक ने एक यात्री बस को टक्कर मार दी. इन हादसे में  तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

झांसी-ग्वालियर हाइवे पर तीन भीषण हादसा

इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. वहीं दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सिविल अस्पताल डबरा में चल रहा है. 

चालक की मौत, तीन घायल

पुलिस ने बताया कि NH 44 डबरा बायपास हाईवे पर लगातार तीन एक्सिडेंट हुए. एक लोडिंग आयशर ट्रक ने यात्री बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में लोडिंग आयशर ट्रक चालक की मौत हो गई. चालक उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला था. इनके अलावा दो अन्य स्थानों पर हुए एक्सिडेंट में भी दो लोगों को गंभीर चौटे आई है.

सभी घायल सिविल अस्पताल डबरा में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही NH एम्बुलेंस के पायलेट ब्रजेश भार्गव और सहयोगी डॉक्टर पंकज यादव मौके पर पहुंचे और घायलों को सिविल अस्पताल डबरा पहुंचाया. वहीं सीटी थाना पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हॉउस भेजवाया और परिजनों को सूचित किया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Tulsi Vivah 2025: 1 या 2... कब है तुलसी विवाह, कैसे करें तुलसी माता का श्रृंगार? जानिए सही डेट, शुभ मुहुर्त-पूजा विधि और महत्व

ये भी पढ़ें: MP में चोरों का बढ़ा आतंक... मंदिर में आग लगाकर चोरी, गोदाम से लाखों की नगदी-सामान उड़ाया, धार-सीहोर-विदिशा में 5 जगहों पर चोरी

Advertisement

ये भी पढ़ें: Satna Accident: सतना में भीषण हादसा, बिजली के खंभे से टकरा कर पलटी बस, स्कूली छात्रा समेत एक दर्जन यात्री घायल

Topics mentioned in this article