Groom in Police Station: दूल्हे और बारात को पुलिस ने थाने में बैठाया, तो फूलों से सजी कार से पहुंची दुल्हन, इसके बाद जो हुआ

Gwalior News: लाल जोड़े में दुल्हन विदाई के लिए सजाकर रखी गई कार में बैठकर थाने पहुंच गई. वह वहां जोर-जोर से रोने लगी, तो स्थिति और भी बिगड़ गई. इसके बाद पुलिस ने जैसे-तैसे समझाकर दूल्हा, दुल्हन और बारात को वापिस लौटाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. बारात में बज रहे डीजे को रोकने पहुंची पुलिस और बारातियों के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते पुलिस दूल्हे को लेकर थाने पहुंच गई. उसके पीछे-पीछे बाराती और घराती भी थाने पहुंच गए, जब इस बात का पता लाल जोड़े में विदाई के इंतजार में बैठी दुल्हन को चला, तो वह विदाई के लिए फूलों से सजी कार में बैठकर थाने पहुंच गई. वहां जब घूंघट मे दुल्हन रोने लगी, तो स्थिति अजीब हो गई.

मामला थाटीपुर इलाके का हैं. थाने के सामने से बारात जा रही थी. दूल्हा विदा कराने के लिए जनमासा से बारात के साथ जा रहा था. उसके पीछे एक बड़ा डीजे जा रहा था. हालांकि, वह बज नहीं रहा था, लेकिन पुलिस का कहना हैं कि वह साइज में बहुत बड़ा था, जिसके चलते लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था. पुलिस ने डीजे को रोका और उसे थाने ले जाने लगे, तो दूल्हा सहित सभी बाराती इस पर आपत्ति करने लगे, जिसके चलते वहां विवाद खड़ा हो गया.

Advertisement

ऐसे शांत हुआ मामला

इस विवाद के बाद पुलिस डीजे को थाने लेकर गई, तो दूल्हा और बाराती भी थाने पहुंच गए. बारातियों का आरोप हैं कि पुलिस ने दूल्हे को लॉकअप में बंद कर दिया. इसके बाद वहां तनाव हो गया. पहले लड़की के परिवार के लोग आ गए और थोड़ी ही देर में लाल जोड़े में दुल्हन भी विदाई के लिए सजाकर रखी गई कार में बैठकर थाने पहुंच गई. वह वहां जोर-जोर से रोने लगी, तो स्थिति और भी बिगड़ गई. इसके बाद पुलिस ने जैसे-तैसे समझाकर दूल्हा, दुल्हन और बारात को वापिस लौटाया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें- बेटा बचपन से करता था हेलीकॉप्टर दिलाने की जिद, शादी पर पिता ने दिया सरप्राइज, देखते रह गए लोग

Advertisement

वहीं, इस पूरे मामले पर थाना थाटीपुर के टीआई कमल किशोर पाराशर ने बताया कि बारात थाने के सामने से जा रही थी. उसके पीछे-पीछे एक बड़ा डीजे जा रहा था. हालांकि, वह बज नहीं रहा था, लेकिन उसके कारण पूरे रास्ते में लोगों को दिक्क़त आ रही थी. इसलिए डीजे संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जब उसे थाने ले जाने लगे, तो दूल्हा और बाराती उस पर कार्रवाई न करने का दबाव डालने लगे. हालांकि, बाद में समझा बुझाकर उन्हें रवाना किया गया, जबकि डीजे संचालक के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की गई. 

यह भी पढ़ें- डॉक्टर डेथ के कैथ लैब का रजिस्ट्रेशन भी निकला फर्जी, पुलिस ने सील कर दर्ज की FIR