ग्वालियर पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक ने लगाई फांसी, पिता की मौत के बाद मिली थी नौकरी, क्यों उठाया ये कदम?

Gwalior पुलिस लाइन में रहने वाले प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास ने अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्हें अपने पिता की जगह अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. घटना के समय पति-पत्नी घर में अकेले थे. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Head Constable Suicide: ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब थाटीपुर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. सरकारी क्वार्टर का निरीक्षण कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बेमेतरा में फार्म हाउस पर दिखा रहस्यमयी सफेद पक्षी! गरुड़ मानकर ग्रामीण कर रहे पूजा, दीपक जलाकर चढ़ाए फूल

घर में पति-पत्नी ही थे

जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक श्रीवास अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुलिस लाइन के सरकारी आवास में रहते थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में उनकी पत्नी मौजूद थीं, जबकि दोनों बेटियां दादी के घर गई हुई थीं. 

MP Weather Today: बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, पचमढ़ी से भी ठंडा कल्याणपुर, पारा 5 डिग्री से नीचे, आगे कैसा रहेगा मौसम?

पिता की जगह मिली थी अनुकंपा नियुक्ति

बताया जा रहा है कि दीपक श्रीवास को उनके पिता की मृत्यु के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. उनके पिता की ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. दीपक ने आत्महत्या क्यों कि फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. दीपक की मौत से उनके साथियों और परिवार में शोक का माहौल है.

Advertisement

ये भी पढ़ें...

क्या MP के चर्चित IAS रवि कुमार सिहाग कर रहे हैं शादी, कौन है दुल्हन इशिता राठी?

Z+ के बाद भी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा और सख्त, खुफिया इनपुट के बाद भोपाल-दिल्ली तक बढ़ा पहरा

18 साल में 10वीं बार मां बनी महिला, बेटे को दिया जन्म, सबसे बड़े बेटे की उम्र 17; हाई रिस्क डिलीवरी सफल