
ग्वालियर में पुलिस ने होटल के कमरों में स्पाई कैमरे लगाकर कपल्स की वीडियो रिकॉर्डिंग करने वाले गैंग का खुलासा किया है. गैंग की मास्टरमाइंड इंजीनियरिंग की स्टूडेंट राधा चौबे नामक एक लड़की बताई गई है. उसने अपने बॉयफ्रेंड और एक दोस्त के साथ मिलकर गैंग बनाई, जो युवकों को फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाते थे और फिर उनके जरिये ब्लैकमेल करते थे. आरोपी छात्रा ने अपनी सहेली और उसके बॉयफ्रेंड के लिए भी रूम बुक किया. उसने रूम के बल्ब के एक खाली होल्डर में स्पाई कैमरा फिट कर उन दोनों के निजी पलों के वीडियो रिकॉर्ड कर लिए.

इसके बाद बॉयफ्रेंड को वीडियो भेजकर एक लाख की डिमांड करने लगी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी छात्रा राधा चौबे और उसके बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ और दोस्त बृजेश धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है. छात्रा के मोबाइल और पेन ड्राइव में कई कपल्स के वीडियो मिले हैं. गिरोह कई और कपल्स को ब्लैकमेल कर पैसे वसूलने वाला थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

26 जुलाई को गया था पीड़ित
चीनोर निवासी पुष्पेंद्र प्रजापति (27) ने पुलिस को बताया कि वह 26 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ होटल विराट इन के रूम में रुका था. यह कमरा उसकी गर्लफ्रेंड की सहेली राधा चौबे ने बुक कराया था. पांच घंटे रुकने के बाद वह कमरे का किराया 1200 रुपये देकर चला गया. कुछ दिन बाद उसे वॉट्सऐप पर मैसेज आया कि कमरे में उसके निजी पलों की रिकॉर्डिंग हो चुकी है.मैसेज में धमकी दी गई कि उसको 1 लाख रुपये देने होंगे, अगर ऐसा नहीं किया तो वे लोग उसका वीडियो वायरल कर देंगे.
धमकी देकर फिर मांगे पैसे
पुष्पेंद्र मैंसेज देखकर डर गया और पैसे का इंतजाम करने के लिए समय मांगा तो ब्लैकमेलर ने तीन दिन की मोहलत दे दी. 23 अगस्त को फिर धमकी भरा कॉल आया और कहा- 'तू ज्यादा स्मार्ट बन रहा है, अब तुझे हम इज्जत से नहीं जीने देंगे. 30 मिनट में पैसे अकाउंट में डाल.' आरोपियों ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र का अकाउंट नंबर भेजा और लगातार दबाव बनाया.
पहले 50 हजार रुपये किए ट्रांसफर
वीडियो वायरल होने के डर से पुष्पेंद्र ने पहले 5 हजार, फिर 45 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इसके बाद धमकी देकर 50 हजार रुपये और मांगे. परेशान होकर पुष्पेंद्र ने भाई को पूरी बात बताई. इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.
पीड़ित की गर्लफ्रेंड की दोस्त का निकला नंबर
पुलिस ने जब ब्लैकमेल करने वाले नंबर को ट्रेस किया तो राधा चौबे का निकला. वह पुष्पेंद्र की गर्लफ्रेंड की सहेली भी थी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पूछताछ में राधा ने बताया कि बॉयफ्रेंड भूपेंद्र धाकड़ और दोस्त बृजेश धाकड़ (दोनों मुरैना निवासी) के साथ मिलकर यह गैंग बनाई थी. उसने ही होटल का कमरा बुक किया और बल्ब होल्डर में कैमरा फिट कर दिया. पुष्पेंद्र के अलावा दूसरे कपल्स की भी रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल करने की योजना थी.
पहले खुद रुम बुक करता और कैमरे लगा देता
अब तक की जांच में पता चला कि यह गैंग खुद ग्राहक बताकर कमरे बुक करता और बल्ब नुमा कैमरे फिट कर देता था. गैंग होटल में दो दिन तक कैमरे लगाकर कई अन्य युवाओं के वीडियो रिकॉर्ड कर चुका था. राधा ने पीड़ित की हमदर्द बनकर उससे कहा कि पैसे चाहिए तो वह उधार दिलवा देगी. असल में यह ब्लैकमेलिंग का हिस्सा था, ताकि पीड़ित पर मानसिक दबाव बढ़ाया जा सके.
आरोपियों के पास कई कपल्स के वीडियो
झांसी रोड सीएसपी हिना खान ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से मोबाइल और पेन ड्राइव बरामद हुई हैं, जिनमें कई कपल्स (प्रेमी-प्रेमिका) के वीडियो मिले हैं. फिलहाल तीनों से पूछताछ जारी है. होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है.