विज्ञापन

पुलिस और आरटीआईं एक्टिविस्ट में भिड़ंत, दोनों ने एक दूसरे पर पीटने का लगाया आरोप

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस और आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी के बीच झड़प हुई है. आशीष ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जबकि पुलिस का कहना है कि आशीष ने पुलिसकर्मी को धक्का दिया था. आशीष को बाद में कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिहा कर दिया गया.

पुलिस और आरटीआईं एक्टिविस्ट में भिड़ंत, दोनों ने एक दूसरे पर पीटने का लगाया आरोप
आरटीआई एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी

MP News: मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले में हुई गड़बड़ी का खुलासा करने वाले RTI एक्टिविस्ट आशीष चतुर्वेदी की कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील कराने पहुंची पुलिस के साथ झड़प हुई है. विवाद बढ़ा तो नौबत मारपीट तक पहुंच गई जिसमें एक सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को चोट आई है और पुलिस उसे इलाज कराने अस्पताल में भर्ती कराया है. बाद में आशीष को कोर्ट मे पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उन्हें रिहा कर दिया. रिहाई के बाद उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए.

पुलिस का कहना है कि पूर्व में भी तीन बार आशीष के गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके थे लेकिन उनके पेश न होने पर पुलिस वारंट तामील के लिए झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्र बदनी स्थित उनके घर पहुंची थी. तभी आशीष भड़क गए और उन्होंने अपने पिता के साथ पुलिसकर्मी को धक्का दिया जिससे उसे चोट आई है. इस पर झांसी रोड थाना पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और घायल सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए जहां अस्पताल भिजवाया गया तो वहीं आशीष को पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है. 

क्या बोले थाना प्रभारी? 

झांसी रोड थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला का कहना है कि इससे पूर्व तीन चार बार आशीष के गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुके हैं. लेकिन गिरफ्तारी से बचने आशीष वारंट की तारीख से पहले गायब हो जाता था. विगत 24 फरवरी,  6 मार्च और 20 मार्च को भी आशीष गायब हो चुका है. इसी के लिए पुलिस उनके घर वारंट तामील के लिए पहुंची थी. आशीष को हम कोर्ट में पेश करेंगे और कोर्ट जो भी निर्णय लेगा उसका पालन किया जाएगा.

आरटीआई एक्टिविस्ट ने लगाए गंभीर आरोप 

झांसी रोड थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई पर आशीष चतुर्वेदी ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. आशीष चतुर्वेदी का कहना है कि जानबूझकर उसके साथ यह सब किया जा रहा है.

Chhattisgarh Naxal Encounter: नक्सलियों के खात्में में बड़ी सफलता, शाह ने कहा- नक्सल मुक्त भारत की दिशा में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close