RPF Constable Astonishing Video: ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरे एक पति-पत्नी को एक आरपीएफ जवान ने जान जोखिम में डालकर बचा लिया. चलती ट्रेन से गिरी पत्नी को बचाने के लिए पति भी दुर्घटना का शिकार हो गया था, लेकिन आरपीएफ जवान की सतर्कता से दोनों की जान बच गई वरना दोनों की जान जोखिम में आ सकती थी.
ये भी पढ़ें-"दिलदारों में दिलदार मोहन जीजा जी हमार”, 'मामा' के बाद MP में लोकप्रिय हो रहे 'जीजा' सीएम मोहन
चलती ट्रेन से उतर रही महिला स्लिप होकर प्लेटफार्म पर गिरी
रिपोर्ट के मुताबिक हादसा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हुआ. बताया जाता है चलती ट्रेन से उतर रही महिला स्लिप खाकर प्लेटफार्म पर गिर पड़ी. प्लेटफार्म पर खड़ा उसका पति उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ा तो उसका भी पैर फिसल गया. दोनों पति-पत्नी प्लेटफार्म के नीचे आ गए थे, लेकिन आरपीएफ जवान की सतर्कता से दोनों पति-पत्नी की जान बच गई.
बाल-बाल बचे ट्रेन संख्या 12138 पंजाब मेल में सवार पति-पत्नी
गौरतलब है घटना ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की है. हादसे के शिकार होने से बाल-बाल बचे पति-पत्नी ट्रेन संख्या 12138 पंजाब मेल में सवार थे. ट्रेन के ग्वालियर स्टेशन पर पहुंचने पर पति और पत्नी चलती ट्रेन से उतरने लगे. पति तो आसानी से उतर गया, लेकिन पत्नी उतरते समय हादसे की शिकार हो गई.
ये भी पढ़ें-भोपाल में बनेगा प्रदेश का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क, 100 हेक्टेयर क्षेत्र में होगी स्थापना
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बड़ा जीएसटी घोटाला उजागर, DGGI ने किया खुलासा, एक्शन में आईं जांच एजेंसियां
आरपीएफ जवान की सतर्कता से टला बड़ा ट्रेन हादसा
बताया जाता है ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 के नीचे आए दोनों पति-पत्नी के ऊपर ट्रेन आ जाती, लेकिन आरपीएफ जवान की सतर्कता से पति-पत्नी की जान बच गई. पति-पत्नी के लिए संकट मोचक बनकर उभरे आरपीएफ जवान की पहचान कन्हैयालाल मीणा के रूप में हुई है, जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है.
पत्नी को बचाने में हसबैंड भी ट्रेन की चपेट में आ गया था
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 पर ट्रेन नंबर 12138 पंजाब मेल अपने ठहराव के बाद रवाना होने वाली थी. इसी दौरान महिला जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हुए असंतुलित होकर गिर पड़ी. महिला को गिरता देख प्लेटफार्म पर उसके हसबैंड ने पत्नी को खींचने की कोशिश की, लेकिन वह भी ट्रेन की चपेट में आ गया.
ये भी पढ़ें-गणेश प्रतिमा पर पथराव केस में सामने आया नया पेंच, फरियादी के खिलाफ 1 महीने पहले आरोपी ने दर्ज कराया था FIR!
ये भी पढ़ें-MP के इस जिले में पीएम मोदी करेंगे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन, जानें कब है पीएम का दौरा?
प्लेटफार्म पर गिरे पति-पत्नी का वीडियो हो रहा वायरल
रेलवे प्लेटफार्म का भयावह मंजर देख वहां खड़े लोगों की रूह कांप गई, क्योंकि चंद सेकंड में दोनों की जिंदगी खत्म हो सकती थी, लेकिन तभी प्लेटफार्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल कन्हैया लाल मीणा ने दौड़ लगाई और बिना एक पल गंवाए दोनों का हाथ पकड़कर प्लेटफार्म के ऊपर खींच लिया, जिससे दोनों पति-पत्नी की जान बच गई.
गलत ट्रेन में चढ़ने से हादसे के शिकार हुए पति-पत्नी
पीड़ित ने महिला ने बताया कि वह गलती से गलत ट्रेन में चढ़ गई थी. हादसे का शिकार हुए पति-पत्नी को हल्की चोटें आई, लेकिन दोनों की जान अब सुरक्षित है. आरपीएफ के टीआई मनोज शर्मा ने आरपीएफ की जवान की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन जीवन रक्षा का जीवंत उदाहरण है.