Gwalior: भाइयों के साथ मिलकर बहू ने सास-ससुर और गर्भवती ननद की करी पिटाई, ससुर की मौत

मामले का सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बहू समेत पांच लोगों पर गैर इरातन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही बहू उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
बुजुर्ग की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बुजुर्ग का शव बारादरी चौराहा मुरार पर रखकर चक्का जाम किया.

Madhya Pradesh News: ग्वालियर में घरेलू प्रताड़ना और हिंसा (Domestic Voilence) का मामला सामने आया है. सास-ससुर के साथ बहू से हुई कहासुनी में बहू के भाईयों ने ससुराल में आकर सास, ससुर और गर्भवती ननद को जमकर पीटा. इस मारपीट की घटना में बुजुर्ग ससुर की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने बुजुर्ग की लाश को सड़क पर रखकर जाम लगाया. परिजनों ने मांग की कि आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए. इस मामले का सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बहू समेत पांच लोगों पर गैर इरातन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही बहू उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया गया.

यह है पूरा मामला 

यह पूरा मामला ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के भगवती कॉलोनी का है. यहां के निवासी नारायण उर्फ मुन्नालाल पाठक और उनकी पत्नी महादेवी पाठक का दोपहर के वक्त बहू लक्ष्मी पाठक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. लक्ष्मी ने गोरमी, भिंड में मायके में इस कहासुनी की बात को बताया. जिसके बाद उसका भाई सुभाष, दिनेश और दीपू बरूआ एक अन्य दोस्त को लेकर ससुराल आ पहुंचे.

Advertisement

इन लोगों ने घर में घुसकर बुजुर्ग सास महादेवी पाठक ससुर नारायण पाठक को जमकर पीटा और वहां से फरार हो गए. जिसके बाद बुजुर्ग का बेटा शीबू पाठक और बेटी मोनिका पाठक तत्काल जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने बुजुर्ग के शव को लेकर बारादरी चौराहा मुरार पर पहुंचे, जहां उन्होंने शव को रखकर चक्का जाम किया और आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद परिजनों ने चक्का जाम खोल दिया. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज भी मिला

मामले की जांच के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी मिले हैं. जिसमें आरोपी गर्भवती ननद को घर से खींचकर सड़क पर लाते हुए और पीटते हुए दिख रहे हैं. मृतक के बेटे शीबू पाठक का कहना है कि हमारी भाभी लक्ष्मी से माता-पिता का विवाद जमीन जायदाद और अन्य बातों को लेकर होता था. उसने इस बात की सूचना अपने मायके में बताई थी. जिसके बाद उसके भाई इकट्ठे होकर अन्य साथियों के साथ आए और मां और पिता की जमकर मारपीट की. उन्होंने गर्भवती बहन को भी निर्ममता से पीटा. पिता को अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. बेटे शीबू पाठक ने कहा कि हम आरोपियों के खिलाफ हत्या के मामले के तहत कार्रवाई चाहते हैं.

Advertisement

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस किया दर्ज

वहीं इस मामले पर CSP राजीव जांगले का कहना है कि सास-ससुर और बहू के बीच हुई कहासुनी में बहू के भाईयों ने ससुराल में आकर सास, ससुर को जमकर पीटा. इस मारपीट की घटना में बुजुर्ग ससुर की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने उनकी लाश को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने मांग की थी कि आरोपियों पर हत्या का केस दर्ज किया जाए. उन्होंने बताया कि इस मामले में प्रथम दृष्टया हत्या के साक्ष्य नहीं मिले हैं. पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर बहू समेत पांच लोगों पर गैर इरातन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही बहू और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें - MP Election: आज जारी होगा कांग्रेस का घोषणा-पत्र, जाति जनगणना और किसान कर्ज माफी जैसे मुद्दे होंगे शामिल

ये भी पढ़ें - Chhattisgarh Election 2023 : कोरबा में पुलिस ने जप्त किए ₹13.56 लाख की ज्वेलरी, 10 लाख कैश भी पकड़ाए

Topics mentioned in this article