Gwalior: भारत-पाक मैच में सट्टा खिलवाने वाला गिरफ्तार, करोड़ों रुपए का मिला हिसाब

पुलिस टीम को पकड़े गये सटोरिये के पास से लाखों का हिसाब-किताब भी मिला है. इसके साथ ही पुलिस ने लेपटॉप, इंटरनेट राउटर, कई मोबाइल फोन और 11 लाख रुपये से ज्यादा नकद बरामद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सट्टा लगवाने वाले को पकड़ा.

Gwalior News: बीती रात ग्वालियर पुलिस ने सट्टा गिरोह कि खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में एक व्यक्ति (Satta Mastermind) द्वारा सट्टा लगवाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने बीती रात दबोच लिया. पुलिस ने इसके पास से लेपटॉप, इंटरनेट राउटर, कई मोबाइल फोन, 11 लाख रुपये से ज्यादा नकद और करोड़ों का हिसाब किताब बरामद किया है. पुलिस ने सटोरिये के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ग्वालियर पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है.

मुखबिर की सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

ग्वालियर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि बहोड़ापुर थाने के अंतर्गत सुदर्शन धर्मकांटा के पास, गिर्राज कालोनी स्थित एक मकान में भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है. इस सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ऋषिकेश मीना (पूर्व), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) अखिलेश रैनवाल को क्राईम ब्रांच व थाना बहोड़ापुर पुलिस की संयुक्त टीम के साथ कार्रवाई के लिए भेजा गया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के साथ नगद और मोबाइल फोन को भी जब्त किया.

पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान सुदर्शन धर्मकांटा के पास, गिर्राज कॉलोनी स्थित एक मकान में छापा मारा. जहां एक व्यक्ति कमरे के अंदर लैपटॉप और मोबाइल फोन के जरिए भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था.

Advertisement

इन साइट्स के जरिए चल रहा था सट्टा

पुलिस टीम द्वारा सटोरिए के पास मौजूद मोबाइलों को खंगालने पर उनमें Betguru.net, IExchange Super, Sattaking, Id247, 1Exch Mater, Silva Exch नाम की साइटें खुली हुई मिलीं. जिनके माध्यम से वह ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था. कमरे की तलाशी लेने पर 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल फोन, 01 इंटरनेट राउटर, डायरी, नोटिस रजिस्टर तथा कुल नगदी 11 लाख 09 हजार रुपये मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया. 

Advertisement

पुलिस टीम को पकड़े गये सटोरिये के पास से लाखों का हिसाब-किताब भी मिला है. सटोरिये की पहचान ग्राम ढोढ़र स्टेशन रोड, थाना ढोढ़र जिला श्योपुर के रूप में हुई है. वह वर्तमान में गिर्राज कालोनी थाना बहोड़ापुर जिला ग्वालियर में रह रहा था. पुलिस ने सट्टा खिला रहे व्यक्ति के खिलाफ धारा 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें - World Cup 2023: भारत-पाक मुकाबले के बाद Virat Kohli ने Babar को दिया ये खास गिफ्ट..फैन्स कर रहे तारीफ

ये भी पढ़ें - उज्जैन के बाद Rewa हुआ शर्मशार ! स्कूल से घर लौट रही 5वीं कक्षा की छात्रा से रेप, आरोपी गिरफ्तार