Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में भतीजे ने चाचा के ऊपर ही फायरिंग कर दी. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं. ये घटना ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र की बताई जा रहा है. चाचा और भतीजे के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद इस तरह की घटना सामने आई है. ये पूरी घटना का सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसकी फुटेज भी पुलिस (MP Police) को मिली है. पुलिस ने गोली कांड में बाल बाल बच्चे चाचा की शिकायत पर भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.
भतीजे ने चाचा पर कर दिया फायर
मामला हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर लाइन नंबर 11 का है. यहां महेश चाहर किराना दुकान संचालित करते हैं. बीती शाम भी वे अपनी दुकान पर बैठे हुए थे. तभी उनका भतीजा धीरज चाहर यहां पहुंचा और पारिवारिक जमीन को लेकर चाचा से झगड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद धीरज ने अपनी कमर से तमंचा निकाला और अपने चाचा पर फायर कर दिया. इसके बाद उसने धमकी भी दी और वहां से भाग गया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस घटना में बाल - बाल बच्चे महेश ने पूरे मामले की शिकायत हजीरा थाना पुलिस से की है. पुलिस ने आरोपी भतीजे धीरज के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है. घटना के सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें MP News: कोर्ट के आदेश के बाद कलेक्टर ने सील किया PWD का ऑफिस और जब्त किए सरकारी वाहन, जानिए पूरा मामला