पब में घुसने से रोका तो रंगबाजों ने काटा बवाल, मारपीट और दागी गोलियां, मची भगदड़

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि सिटी सेंटर स्थित कॉस्मो पब के मालिक अमित सेन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि जबरन प्रवेश को लेकर पब के बाहर धक्कामुक्की हो गई और फिर वहां आए तीन युवकों ने डराने-धमकाने के लिए हवाई फायर भी किए.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
ग्वालियर में नए साल के जश्न के दौरान मचा बवाल

Gwalior News: ग्वालियर (Gwalior) में अपराधियों और रंगबाजों के हौसले बुलंद हैं. वे कहीं भी लोगों को धमकाने, पीटने से लेकर हथियार लहराने तक दहशत फैलाने में कोई परहेज नहीं करते हैं. शहर में ऐसा ही एक नजारा एक पब और डिस्को में देखने को मिला, जहां चल रही नए साल की पार्टी में घुसने को लेकर विवाद हो गया. यहां जमकर गाली गलौज और मारपीट तो हुई ही युवक हथियार लहराते और फायरिंग (firing in gwalior) करके दहशत फैलाते हुए भी नजर आए. इस हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गाली गलौज सुनाई दे रही है और लड़कियां जान बचाकर भागती हुईं नजर आ रही हैं. 

घटना शहर के सबसे पॉश इलाके सिटी सेंटर की है. घटनास्थल से पुलिस अधीक्षक कार्यालय बमुश्किल कुछ मीटर की दूरी पर है. यहां मिश्रा पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक पब और डिस्को थेक में नए साल की सेलिब्रेशन पार्टी चल रही थी. कुछ युवकों ने कॉस्मो पब में चल रही इस पार्टी में जबरन घुसने का प्रयास किया तो सुरक्षाकर्मियों और स्टाफ ने उन्हें जाने से रोका. वे लोग गाली गलौज करते हुए मुंहवाद और हाथापाई पर उतर आए. इसके बाद वहां दोनों तरफ से तांडव शुरू हो गया और वहां मारपीट और भगदड़ मच गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : किराए की जमीन पर चल रही एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मिर्ची मंडी, क्यों नहीं जाना चाहते व्यापारी?

Advertisement

हंगामे और गाली गलौज का वीडियो वायरल

इसके बाद फायरिंग भी होने लगी, जिससे आसपास दहशत फैल गई. गोलियों की आवाज सुनकर पार्टी में भी दहशत फैल गई, जिसके चलते पार्टी में शामिल लोगों में भी भगदड़ मच गई. इस घटना के वीडियो भी वायरल हुए जिसमें युवक हथियार लहराते और युवतियां भागते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में गोलियां चलने की आवाजें और गाली गलौज भी सुनाई पड़ रही है. यहां भीड़ ने बाद में तीन युवकों को कट्टे के साथ दबोच भी लिया और पुलिस को सौंप दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : बीजापुर मुठभेड़ में घायल जवानों और परिजनों से मिले डिप्टी CM शर्मा, कहा-यह माओवादियों की बौखलाहट

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि सिटी सेंटर स्थित कॉस्मो पब के मालिक अमित सेन की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि जबरन प्रवेश को लेकर पब के बाहर धक्कामुक्की हो गई और फिर वहां आए तीन युवकों ने डराने-धमकाने के लिए हवाई फायर भी किए. उनकी रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में विश्वविद्यालय थाने में मुख्य आरोपी अमन दीप तोमर सहित तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास एक अवैध कट्टा भी मिला इसलिए इसके खिलाफ अलग से आर्म्स एक्ट के तहत भी एक प्रकरण दर्ज किया गया है.