Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की. बच्चे की हालत गम्भीर बनी हुई है. आत्मघाती कदम को उठाने से पहले बच्चे ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. जिसमें क्लास टीचर और एक अन्य शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इस कदम के लिए उन्हें ही जिम्मेदार ठहराया है. घटना महाराजपुरा थाना इलाके की है.
ये है मामला
ग्वालियर के महाराजपुरा क्षेत्र की केंद्रीय केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 में 9 वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे ने सुसाइड की कोशिश की है. इस छात्र ने अपने घर मे फिनाइल पी लिया. जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे लेकर तत्काल उपचार के लिए लेकर भागे जहां अभी उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.
यही बच्चे की किताब से एक नोट भी मिला जिसमे छात्र ने स्कूल में टॉर्चर करने से परेशान होने की बात कही है. इसमें क्लास टीचर और एक अन्य शिक्षक का नाम भी लिखा है .
छात्र ने घटना के पूर्व लिखे नोट में लिखा है कि -
" मेरे क्लास टीचर और सर मुझे परेशान और टॉर्चर करते हैं। मुझे फेल करने की धमकी देते हैं...में परेशान होकर यह कदम उठा रहा हूं..मेरे इस कदम की जिम्मेदार मैडम और सर होंगे" स्टूडेंट की मां ने भी स्कूल में बच्चे को टीचर्स द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. पुलिस अफसरों का कहना है कि बच्चे के स्वास्थ्य में सुधार के बाद उसके बयान दर्ज होंगे और इस बात की जांच होगी कि जो नोट मिला है वह बच्चे के हाथ का ही लिखा हुआ है. नोट उसने किन परिस्थितियों में लिखा है, पुलिस तथ्य आने पर आगे की कार्रवाई करेगी.
ये भी पढ़ें CM कार्यक्रम के बाद BJP नेताओं की देर रात शराब पार्टी! रोकने पहुंचे थानेदार सहित दो आरक्षक सस्पेंड