ICU की बिजली गुल! ग्वालियर के हॉस्पिटल में 2 घंटे तक बंद रही बिजली, 3 मरीजों की उखड़ी सांसें, ऐसे बची जान

Jaya Arogya Hospital: ग्वालियर के हॉस्पिलट में लाइट का फॉल्ट होने के कारण कार्डियक आईसीयू में लाइट अचानक गुल हो गई. इसके चलते वहां की लिफ्ट भी बंद हो गई. इन्फ्यूजन पम्प कुछ देर तो बैटरी से चला लेकिन जब दो घंटे तक बिजली नहीं आयी तो बैटरी बैकअप अप भी  खत्म हो गया जिसके चलते पम्प बंद होने लगा. पम्प बंद होने से यहाँ भर्ती तीन गंभीर मरीजों की सांसे उखड़ने लगीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jaya Arogya Hospital: ICU की बिजली गुल

Jaya Arogya Hospital Gwalior: ग्वालियर-चंबल अंचल के सबसे बड़े सरकारी चिकित्सा संस्थान ग्वालियर स्थित  जयारोग्य चिकित्सालय के कार्डियोलॉजी विंग में गुरुवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिजली का फॉल्ट होने से कार्डियक आईसीयू की लाइट एकदम से गुल हो गई. बिजली  जाने से यहां भर्ती सोबरन सिंह, विमला सहित 3 गंभीर मरीजों की हालत बिगड़ने लगी. विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत रस्तोगी ने बताया कि लाइट जाने से इन्फ्यूजन पंप एक घंटे तो बैटरी से चला और फिर वह बंद होने लगा. जिस कारण मरीजों की पल्स कम होने लगी. आनन फानन मे स्टॉफ ने तत्परता से इन मरीजों को दूसरी मंजिल पर संचालित कैथ लैब के वार्ड में शिफ्ट किया गया तब मरीजों की जान बचाई जा सकी.

ये है मामला

लाइट का फॉल्ट होने के कारण कार्डियक आईसीयू में लाइट अचानक गुल हो गई. इसके चलते वहां की लिफ्ट भी बंद हो गई. इन्फ्यूजन पम्प कुछ देर तो बैटरी से चला लेकिन जब दो घंटे तक बिजली नहीं आयी तो बैटरी बैकअप अप भी  खत्म हो गया जिसके चलते पम्प बंद होने लगा. पम्प बंद होने से यहाँ भर्ती तीन गंभीर मरीजों की सांसे उखड़ने लगीं. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने समझदारी का परिचय देते हुए तीनो पेशेंट को वार्ड बॉय की मदद से फटाफट यूनिट की दूसरी मंजिल पर बनी कैथ लैब में शिफ्ट किए गए. वार्ड ब्वॉय के साथ मरीजों के परिजनों ने कंधों पर स्ट्रेचर लेकर फटाफट दूसरी मंजिल पहुंचाया. जिससे इन तीनों गंभीर मरीजों की जान बच सकी.

गर्मी से बेहाल

करीब दो घंटे बिजली गुल होने के यहां भर्ती मरीजों का बुरा हाल था. क्योंकि गर्मी में पंखे, एसी सब बंद हो गए थे. इस समय बैसे भी उमस से लोगों का हाल बेहाल है. बताया गया कि कार्डियोलॉजी में बिजली फॉल्ट की सूचना पर अस्पताल अधीक्षक सहित अन्य बिजली कर्मचारी मौके पर पहुंचे. बिजली कर्मचारी जब विद्युत कक्ष में पहुंचे तो देखा कि वहां चारों तरफ मलवा भरा हुआ था. जिस पर अस्पताल अधीक्षक डॉ सुधीर सक्सेना ने नाराजगी जताई. देर शाम तक लाइट की सप्लाई बहाल हो सकी.

यह भी पढ़ें : RISE Conclave 2025: रतलाम में रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव; निवेश और रोजगार की कहानी

Advertisement

यह भी पढ़ें : Toll Tax पर हंगामा! सतना-मैहर बॉर्डर पर में टोल कर्मचारी को 2 दर्जन बदमाशों ने पीटा, जानिए पूरा मामला

यह भी पढ़ें : अब दो पहिया वाहन को भी देना होगा Toll टैक्स? 15 जुलाई से लागू होगा सिस्टम; जानिए क्या है नये नियम की सच्चाई

Advertisement

यह भी पढ़ें : Jagannath Rath Yatra 2025 : भक्तों के बीच रहेंगे भगवान! जगन्नाथ रथ यात्रा का महत्व; यहां है पूरी जानकारी