Dowry Harassment: दहेज का दानव हर वर्ष सैकड़ों युवतियों की जान निगल जाता है. लेकिन सामान्य तौर पर दहेज में सोना, चांदी, नकदी और महंगी गाड़ियों की मांग की जाती है, लेकिन ग्वालियर में एक अजीब मामला सामने आया. यहां एक नवविवाहिता को उसके ससुराल वाले दहेज में भैंस नहीं लाने को लेकर प्रताड़ित करते थे. उसे इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने तेजाब पी लिया.
विमलेश ने भले ही आत्महत्या की हो, लेकिन ये हत्या से कम नहीं है. बचपन में उसके सिर से माता-पिता का साया उठ गया. भाई ने मां-बाप बनकर पाला-पोसा और फिर खुशहाल जिंदगी के लिए शादी कर विदा कर दिया. लेकिन, ससुराल वालों के लालच और निर्दयता ने उसकी जिंदगी छीन ली. पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी की प्रताड़ना से तंग आकर उसने 21 सितंबर को जान दे दी. पुलिस ने जांच के 26 दिन बाद पति, सास-ससुर और जेठ-जेठानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
माता-पिता ने बचपन में साथ छोड़ गए
पुलिस के अनुसार, डमौर ग्राम निवासी विमलेश बघेल की जिंदगी की शुरुआत संघर्षों से भरी रही. जन्म के 1 साल बाद ही उसके पिता कमल सिंह बघेल की बीमारी से मौत हो गई. इसके दो महीने बाद मां मीरा बाई भी गुजर गईं. तीन बहनों में सबसे छोटी विमलेश को उसके बड़े भाई महेंद्र बघेल ने पाला-पोसा, पढ़ाया और यथा संभव उसकी हर जरूरत पूरी की.
'तेरे भाई ने हमें भैंस तक नहीं दी'
डांग वाले बाबा गुढा निवासी भाई महेंद्र ने विमलेश की शादी दिनेश बघेल से तय की. शादी में कुछ नहीं देने पर ससुराल वालों ने कुछ ही महीनों बाद उसे परेशान करना शुरू कर दिया. पति दिनेश ने भी उसका साथ नहीं दिया, उसने पिता-माता, भाई-भाभी के साथ मिलकर विमलेश को मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया. वे उसे ताने मारते कहते- तेरे भाई ने हमें भैंस तक नहीं दी. विमलेश ने यह बात अपने भाई को बताई तो उसने ससुराल वालों को समझाने की कोशिश की, लेकिन कुछ दिन बाद यातनाएं और ताने फिर शुरू हो गए. उसके साथ मारपीट भी की जाती.
ये भी पढ़ें: 11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना
रात में पीटा, सुबह ताने दिए
पुलिस जांच में सामने आया कि 20 सितंबर की रात विमलेश के साथ एक बार फिर मारपीट की गई. अगले दिन ससुराल वालों ने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी, जिसे वह सह नहीं पाई और उसने घर में रखा तेजाब पी लिया. जानकारी लगने पर परिवार वालों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ ही देर में विमलेश की मौत हो गई.
सीएसपी किरण बोलीं- केस दर्ज किया, जल्द गिरफ्तार करेंगे
भाई महेंद्र बघेल ने ससुराल पक्ष पर बहन को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए पति दिनेश बघेल, पिता इमरत बघेल और मां, जेठ हरिसिंह और जेठानी भावना बघेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. सीएसपी किरण अहिरवार ने बताया कि पुलिस जांच में पुष्टि हुई है कि ससुराल पक्ष के लोग विमलेश को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या की थी. पांचों आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मासूम को मुंह से ऑक्सीजन देता रहा चाचा, नहीं बची जान, बच्चे को शांत देख बिलख पड़ी मां, बंगाली पर लगाए आरोप
ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म कर धमकाया, गंदा वीडियो बनाया, जब मन चाहा तब बुलाया, फोन नहीं उठाया तो तार-तार कर दी इज्जत