
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा इलाके के एक घर में जिंदा जली मां और दो साल की बेटी के मामले में एक नया मोड़ आया है. जांच में इसे बात का खुलासा हुआ है कि महिला का अपने पति के साथ बुधवार की सुबह विवाद हुआ था. शाम को उसने अपने दो साल की बेटी को कलेजे से चिपकाकर आग लगाकर सुसाइड कर लिया. इस खौफनाक घटना ने सभी के दिल को झकझोर दिया है.
खौफनाक मंजर आया सामने
सिमरियाताल की एक घर में रोंगटे खड़े करने वाला खौफनाक मंजर देखने को मिला. 25 साल की मनीषा बघेल नामक युवती ने अपनी दो साल की मासूम बेटी जान्हवी को कलेजे से लगाकर खुद को आग के हवाले कर लिया. जलने से दोनों की मौत हो गई. मनीषा का बुधवार सुबह पति से विवाद हुआ था. इसी से नाराज होकर उसने यह कदम उठाया. अब इस मामले मे ख़ुदखुशी का एंगल सामने आया है, क्योंकि शव एक-दूसरे से लिपटे हुए थे.
मां का इलाज कराने बाहर गया था पति
जानकारी के अनुसार सिमरिया ताल निवासी मनीषा और उसकी दो साल की बेटी जान्हवी घर पर अकेली थी. पति मनीष बघेल मां शोमाबाई का इलाज कराने ग्वालियर गया था. तभी मनीषा ने शाम करीब 7 बजे घर में रखा डीजल अपने ऊपर छिड़का और बेटी जान्हवी को 'सीने से लगाकर आग लगा ली. लोग वहां पहुंच पाते उससे पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पीएम के लिए भिजवाया.
मनीषा का मायका ग्वालियर के तिघरा के पास स्थित सोंजना गांव में है. 4 साल पहले ही उसकी शादी सिमरियाताल निवासी मनीष बघेल के साथ हुई थी. शादी के दो साल बाद उसे एक बेटी जान्हवी का जन्म हुआ था. मनीष पेशे से ड्रायवर है और वर्तमान में बस चलाता है.
चौकीदार उत्तम बाथम ने बताया कि झोपड़ी से धुआं उठता देखा तो आसपास के लोगों को अवगत कराया. इसके बाद वहां पहुंचे तो झोपड़ी का गेट अंदर से बंद था. इसके बाद छत पर लोग पहुंचे तो मां-बेटी जल रही थीं. नीचे कूदकर गेट खोला तब तक वे जल चुकीं थीं.
ये भी पढ़ें घर के अंदर जिंदा जल गई मां और दो साल की बेटी, आग लगने के कारणों की जांच करेगी पुलिस