MP: साहूकार को ऑफिस के बाहर बुलाकर गोलियों से भूना, दुकानें बंद कर भागे व्यापारी 

MP Crime News: ग्वालियर में एक साहूकार को दुकान से बाहर बुलाकर कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद दहशत का माहौल है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Madhya Pradesh Crime news: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक साहूकार पर हमला हुआ है. यहां एक साहूकार को ऑफिस से बाहर बुलाकर कुछ लोगों ने गोलियों से भून दिया. इस घटना से दहशत में आए व्यापारी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए. घटना रविवार की रात को ग्वालियर में मुरार के बंशीपुरा इलाके की है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है. 

ये है मामला

मूलतः गोरमी भिंड के रहने वाले 40 साल के दिनेश श्रीवास ब्याज पर रुपए देने का व्यापार करते थे, जो वर्तमान में डीडी नगर में रहते थे. दिनेश का बंशीपुरा में ऑफिस था. पुलिस के मुताबिक रविवार की रात को एक बाइक पर 3 युवक वहां पहुंचे. जिन्होंने साहूकार दिनेश को ऑफिस के बाहर बुलाकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. 3 गोलियां दिनेश के सिर और जबड़े में लगी. ऐसे में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

2 महीने पहले ही बदला था घर

जानकारी के मुताबिक साहूकार दिनेश श्रीवास दो महीने पहले तक बंशीपुरा में ही किराए के घर में रहते थे. हाल ही में वे डीडी नगर स्थित अपने नए मकान में शिफ्ट हुए हैं. उनका ऑफिस बंशीपुरा में था, जिसे वे संचालित करते थे. जिसके लिए रोज आते थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. 

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. जिस दुकान में साहूकार की ऑफिस है, उसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. लेकिन इन्हें खराब बताया गया है.

पुलिस को कुछ डायरी मिली हैं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. इनकी जांच में पता चल सकेगा कि साहूकार को किससे कितनी रकम लेनी थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें Video: वित्त मंत्री ने बनाई अदरक वाली स्पेशल चाय, लोगों को पिलाकर मांगा आशीर्वाद

दुकानें बंद करके भाग गए

बंशीपुरा में देर रात तक लोग दहशत में थे. बदमाशों के एक के बाद एक गोली चलाने से यहां आसपास भय के कारण  सन्नाटा छा गया है.घटना के समय कुछ दुकानें खुली हुईं थी,लेकिन गोलियों की आवाज से आसपास के व्यापारी इतने डर गए कि वह दुकानें बंद करके भाग गए.पुलिस जब पहुंची तो यहां की अधिकांश दुकानें बंद हो गई थी.पुलिस को कोई भी चश्मदीद तक मौके पर  नहीं मिला. मृतक दिनेश के तीन बेटे हैं.घटना की सूचना मिलते ही बड़ा बेटा रिपुदमन व मामा घटना स्थल पर पहुंचे,लेकिन तब तक पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया था.

ये भी पढ़ें आखिरी नक्सली का सरेंडर और नक्सल मुक्त हो गया देश का ये राज्य, अब छत्तीसगढ़ की बारी

Advertisement

10 हजार का इनाम घोषित

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि दिनेश श्रीवास के पास साहूकारी लाइसेंस था.हमलावरों की सूचना देने पर 10 हजार रुपए के इनाम घोषित किया है.घटना से पहले उसका सहयोगी राहुल शादी में जाने निकला था.पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही हैं. 

ये भी पढ़ें छाॅलीवुड फिल्म स्टार और BJP के नेता राजेश अवस्थी का निधन, आज रायपुर में होगा अंतिम संस्कार

Advertisement


 

Topics mentioned in this article