Garba: ग्वालियर में कलेक्टर का आदेश, पहचान पत्र देखकर ही दें गरबा स्थल पर एंट्री 

Gwalior News: जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन निर्देशों का पालन आयोजकों के स्तर से अनिवार्य रूप से किया जाए, अन्यथा अनियमितता पाए जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh News: नवदुर्गा महोत्सव के दौरान मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गरबा, डांडिया और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली समितियों को जिला प्रशासन ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए हैं. इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान के निर्देश पर अपर जिला दंडाधिकारी सी बी प्रसाद द्वारा आदेश के जरिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

कलेक्टर ने दिए ये निर्देश

आयोजकों को निर्देश दिए गए हैं कि आयोजन स्थल पर केवल पहचान पत्र के सत्यापन बाद ही प्रतिभागियों और आगंतुकों को प्रवेश दें. साथ ही कार्यक्रम स्थल, आगमन व निर्गम द्वार पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. कार्यक्रम स्थल पर बनाए गए पंडालों में अग्निशमन यंत्रों की अनिवार्य व्यवस्था करते हुए सभी फायर सेफ्टी मानकों का पालन करना होगा. साथ ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी सुनिश्चित करना होगी.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ कांग्रेस में जल्द होगा जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान, चयन के लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त

आयोजकों को ये करना भी जरूरी 

आयोजकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी व्यक्ति आयोजन स्थल पर संदिग्ध सामग्री, आपत्तिजनक वस्तु या किसी भी प्रकार का हथियार लेकर न आए और न ही उनका प्रयोग या प्रदर्शन किया जाए. इसके अतिरिक्त विद्युत सुरक्षा संबंधी मानकों का पालन अनिवार्य होगा. आयोजन स्थल पर विद्युत वायरिंग की जांच कराकर संबंधित विभाग से विद्युत सुरक्षा प्रमाण पत्र लेना होगा.

ये भी पढ़ें माओवादियों का थिंक टैंक रामचंद्र रेड्डी: एक किताब का वो 'नायक', जिसका विकल्प बना हिड़मा, ऐसे मारा गया

Advertisement

Topics mentioned in this article