Gwalior BJP Candidate: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. उन्होंने ग्वालियर संसदीय क्षेत्र (Gwalior Lok Sabha Seat) से भाजपा उम्मीदवार भरत सिंह कुशवाह (Bharat Singh Kushwah) का नामांकन पर्चा (Nomination) दाखिल कराया, लेकिन इससे पहले उन्होंने मुरार में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने अपना पूरा भाषण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर केंद्रित रखा. उन्होंने बालाकोट में एयरस्ट्राईक का भी जिक्र किया और कहा कि मोदीजी ने देश के लोगों का जीवनस्तर तो बढ़ाया ही है, साथ ही देश की सीमाओं से बाहर उनका मान भी बढ़ाया है. इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी मौजूद रहे.
कांग्रेस सिर्फ अपने लिए बात करती रही-सीएम यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, 'कांग्रेस ने 70 साल देश पर राज किया, लेकिन उनके नेता सिर्फ अपने लिए बात करते रहे. इसके उलट जब मोदी जी ने सरकार संभाली तो अकल्पनीय काम किया. यही ग्वालियर से तो सर्जिकल स्ट्राइक करने पाकिस्तान गया था हवाई जहाज. जब देश ने नरेंद्र मोदी को पीएम बनाया तब किस हालात में देश था यह किसी से छिपा नहीं है.' इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ के मामले में पूछे जाने पर कोई भी जवाब नहीं दिया.
भाजपा प्रत्याशी ने भरा नामांकन
मुख्यमंत्री डॉ यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा प्रत्याशी भरत सिंह कुशवाह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. मोहन यादव ने मीडिया से कहा कि आज पूरा मध्य प्रदेश मोदीमय हो चुका है. आज से यहां चुनाव का हमारा विधिवत प्रचार अभियान शुरू हो गया है. जिस तरह का समर्थन मिल रहा है उससे साफ है कि हम पूरी की पूरी 29 सीट जीतने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- MP News: पूर्व CM कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, BJP प्रत्याशी की शिकायत पर निजी सचिव से पूछताछ जारी
कमलनाथ के पीए के घर पड़े छापे पर साधी चुप्पी
मीडिया ने छिंदवाड़ा में कमलनाथ के पीए मिगलानी के आवास पर पड़े छापे और उन पर आपराधिक केस दर्ज करने के घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री से प्रतिक्रिया पूछी तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की और बगैर प्रतिक्रिया दिए आगे निकल गए.
ये भी पढ़ें :- "गांधी जी ने कांग्रेस को लेकर जो कहा था, अब जनता पूरा करने जा रही है", ग्वालियर पहुंचे सिंधिया का कांग्रेस पर तंज