Gwalior: दूसरी शादी रचाने के नाम पर ठगी, पहले दिखाए सपने फिर पैसे लेकर हुए गायब 

ग्वालियर के रहने वाले हीरालाल खटीक ने अकेलापन महसूस करने के चलते उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने एक ऑनलाइन मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया. टोकन के नाम पर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के बाद हीरालाल ने जब संपर्क किया तो उनके नंबर स्विच ऑफ आने लगे. जिसके बाद हीरालाल को ये समझते दर नहीं लगी की उनके साथ धोखा हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
दूसरी शादी कराने के नाम पर मैरिज ब्यूरो ने ऑनलाइन ठगे पैसे

ग्वालियर में बीवी की मौत के बाद एक अधेड़ को ऑनलाइन दूसरी बीवी तलाशना काफी मंहगा पड़ गया. मामले में मैरिज ब्यूरो ने सपने दिखाते हुए उससे ठगी कर ली. मैरिज ब्यूरो ने शख्स से टोकन अमाउंट के नाम पर रुपये वसूलने के बाद अपने मोबाइल भी बंद कर लिए हैं. ऐसे में पीड़ित ने SP ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की है. मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं, जिसने भी इस बारे में सुना वो हैरान रह गया. 

शादी के सपने दिखा कर अधेड़ से ऑनलाइन ठगी 

दरअसल, ग्वालियर के रहने वाले हीरालाल खटीक की पत्नी की मौत हो चुकी हैं. अकेलापन महसूस करने के चलते उन्होंने दूसरी शादी करने का फैसला किया. इसके लिए उन्होंने एक ऑनलाइन मैरिज ब्यूरो से संपर्क किया. उन्होंने इंटरनेट के जरिए जानकारी जुटाते हुए मैरिज के कुछ नंबरों पर कॉल किया. मैरिज ब्यूरो ने सपने दिखाते हुए उन्हें एक टोकन लेने के लिए कहा. हीरालाल इसके लिए राजी हो गए. इसके बाद हीरालाल ने जालसाजों की बातों में आकर 5 से ₹7000 रुपये की रकम को 2 बार जमा कर दिए. पैसे ट्रांसफर करने के बाद हीरालाल ने जब संपर्क किया तो उनके नंबर स्विच ऑफ आने लगे. जिसके बाद हीरालाल को ये समझते दर नहीं लगी की उनके साथ धोखा हुआ है और शादी के नाम पर उनसे पैसे ऐंठे गए हैं. 

क्षिप्रा में गिरते हैं कितने नाले? जब अधिकारियों को यही नहीं पता तो कैसे साफ होगी नदी?

मामला सामने आने पर छानबीन में जुटी पुलिस 

शादी की चाह में ठगे गए पीड़ित ने SP ऑफिस पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है. मौजूद ASP अमृत मीणा का कहना है कि हीरालाल खटीक की शिकायत पर मामला साइबर सेल को सौंप दिया गया है... फरियादी के साथ ठगी की वारदात करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें एक आस्था ऐसी भी ! राम मंदिर उद्घाटन के बाद 32 साल पुराना मौन व्रत तोड़ेंगी 'दादी'

Advertisement