Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. डेढ़ वर्षीय बच्चा आर्यन बंसल निर्माणाधीन सरकारी मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग की आठवीं मंज़िल से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आर्यन के माता-पिता लक्ष्मी और फूलचंद बंसल मूल रूप से पन्ना जिले के राजेंद्रनगर के रहने वाले हैं. दंपती पिछले तीन साल से ग्वालियर में पीएम आवास योजना की इसी सरकारी मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में मजदूरी करते हैं और पास ही बनी झोपड़ी में रहते हैं.
दूध पिलाने ले गया था भाई
शनिवार दोपहर माता-पिता आठवीं मंज़िल पर काम कर रहे थे. आर्यन नीचे झोपड़ी के पास खेल रहा था. करीब 12:15 बजे बड़े भाई ने उसे भूख लगने पर दूध पिलाने के लिए मां के पास ऊपर पहुंचाया. मां ने आठवीं मंज़िल पर ही उसे दूध पिलाया और पास में खेलने के लिए छोड़ दिया. इसी दौरान वह काम में व्यस्त हो गई और मासूम खेलते-खेलते किनारे तक पहुंच गया, जहां से वह नीचे गिर गया.
आर्यन के सिर में गंभीर चोट आई
बच्चे के गिरने की आवाज सुनकर माता-पिता और आसपास के मजदूर नीचे पहुंचे और उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आर्यन के सिर में गंभीर चोट आई थी. घटना की सूचना मिलते ही थाना सिरोल के टीआई गोविंद कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया. टीआई के अनुसार, मां दूध पिलाने के बाद तसला लेने गई थी, तभी बच्चा खेलते-खेलते नीचे गिर गया.
Read Also: MP Weather Update: भोपाल में ठंड ने तोड़े 84 साल के रिकॉर्ड, क्या दिसंबर में कांप उठेगा मध्य प्रदेश?