Gwalior: पैसों के विवाद में हैवान बन गया मजदूर, एक ने दूसरे की चबा डाली उंगली, इलाके में मचा हड़कंप

Bitten Finger in Gwalior: पैसों की लेनदेन को लेकर दो मजदूरों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे की उंगली तक चबा डाली. पीड़ित कटी हुई उंगली लेकर थाने पहुंचा. फरियादी की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bitten Finger in Gwalior: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में पैसों के लेनदेन को लेकर दो मजदूरों का आपस में विवाद हो गया. विवाद ने तब खौफनाक रूप ले लिया, जब एक व्यक्ति ने दूसरे की उंगली चबाकर अलग कर दिया. इसकी शिकायत लेकर फरियादी पुलिस के पास पहुंचा. वहीं पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

एक मजदूर ने दूसरे की उंगली दांत से चबाकर काटी

जानकारी के मुताबिक, रामसिंह तोमर और बल्लु कौरव दोनों एक साथ मजदूरी करते है. इनके बीच पैसों के लेनदेन को लेकर  विवाद हो गया. उस समय दोनों कहीं जाने के लिए बस स्टैंड पर टिकट खिड़की के बाहर खडे थे. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर मजदूर राम सिंह तोमर ने बल्लू कौरव नाम के मजदूर की अनामिका उंगली को गुस्से में दांतों से काट कर अलग कर दी. उसने अपने दांतों से इतनी जोर से काटा की मजदूर बल्लू की अनामिका उंगली उसके मुंह में आ गई.

इलाके में मचा हड़कंप

इस घटना के बाद बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया. पीड़ित बल्लु कौरव अपनी कटी हुई ऊंगली लेकर लहू लुहान अवस्था में पड़ाव थाने पहुंचा और आरोपी रामसिंह तोमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. 

सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी  राम सिंह तोमर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़े: 'सरकार चाहें तो सभी एयरपोर्ट्स बंद कर दे', जबलपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट्स कम होने पर MP सरकार को HC का फटकार

ये भी पढ़े:Balrampur: DEO ने शिक्षक मनमोहन सिंह को किया निलंबित, शराब के नशे में चड्डा पहनकर स्कूल पहुंचा था प्रधान पाठक

Advertisement

Topics mentioned in this article