Gwalior में एक साथ 13 सफाई कर्मी बर्खास्त, गंदगी को लेकर नगर निगम का चला डंडा

Gwalior Sanitation worker dismissed: ग्वालियर नगर निगम ने एक साथ 13 आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. नगर निगम ने यह कार्रवाई गंदगी और लापरवाही को लेकर की है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Cleaning Staff Dismissed: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में सफाई कर्मचारियों पर पहली बार प्रशासन का बड़ा डंडा चला है. नगर निगम ने एक साथ 13 आउटसोर्स सफाई कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. नगर निगम ने यह कार्रवाई गंदगी और लापरवाही को लेकर की है. 

13 सफाई कर्मचारियों को किया गया बर्खास्त

नगर निगम उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने बताया कि निगम आयुक्त संघप्रिय लगातार स्वच्छता व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी अनेक सफाई कर्मी सुधरे नहीं, अब नतीजा यह हुआ कि उनकी नौकरी पर गाज गिर गई. पहला मौका है जब सफाई कर्मचारियों को सीधे बर्खास्त किया गया है..

ये सफाई कर्मी बर्खास्त 

वार्ड 29- गुड्डन पुत्र रघुवीर (लंबे समय अनुपस्थित)

वार्ड 20-  दिलीप पुत्र छोटेलाल,

वार्ड 26- मुकुल, दीपक, विजय

वार्ड 27- मनोज,

वार्ड 35- नीतू, जितेन्द्र, सार्थक, संजय

वार्ड 37- अनिल

वार्ड 41- अजीत

वार्ड 54- शैलेन्द्र/ज्योति 

गंदगी और लापरवाही को लेकर नगर निगम का एक्शन

नगर निगम आयुक्त संघप्रिय का कहना है कि शहर की गंदगी और लापरवाही अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी. स्वच्छता में ढिलाई करने वालों की जगह अब सिर्फ बाहर है.

ये भी पढ़े: सुकमा में नक्सलियों का खूनी खेल, दो ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत

ये भी पढ़े: रतलाम में जीतू पटवारी की कार पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, कन्हैयालाल को भेजा गया जेल

ये भी पढ़े: साहस को सैल्यूट: बिजली कर्मचारियों ने 10 फीट गहरे पानी में उतरकर बदले इनसुलेटर

Topics mentioned in this article