Madhya Pradesh: लोकसभा चुनाव में जानवर और मकड़ी की एंट्री, जानिए- सिंधिया की मकड़ी के जवाब में किस नेता ने क्या कहा?

Guna Shivpuri lok Sabha Seat: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि सिंधिया न जाने कौन से किस्म के जानवर हैं. वह तो वही बता सकते हैं, लेकिन इस इलाके में न नल हैं ने पानी, न बिजली और न सड़क. यहां विकास के नाम पर क्या किया गया है कुछ नहीं पता चल रहा है. वह अपने मकर जाल में खुद ही फंसकर चुनाव में शिकस्त खाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Lok Sabha Election News: चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी तीर छोड़ने का सिलसिला तेज हो गया है. गुणा सीट से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Syndia) और उसके कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी यादवेंद्र सिंह के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. यहां कोई खुद को मकड़ी बता रहा है, तो कोई किसी को जानवर कह रहा है.

दरअसल, पिछले दिनों  केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बयान दिया था कि वह गुना लोकसभा क्षेत्र की मकड़ी हैं और उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का मकर जाल फैला कर लोगों को सहूलियत देने का काम किया है. इस बयान पर कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि सिंधिया न जाने कौन से किस्म के जानवर हैं. वह तो वही बता सकते हैं, लेकिन इस इलाके में न नल हैं ने पानी, न बिजली और न सड़क. यहां विकास के नाम पर क्या किया गया है कुछ नहीं पता चल रहा है. वह अपने मकर जाल में खुद ही फंसकर चुनाव में शिकस्त खाएंगे.

Advertisement

खुद के मकड़ जाल में फंसने जा रहे हैं सिंधिया

अपने एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी आए यादवेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कार्यकर्ताओं को जोशीले भाषण से संबोधित किया. वहीं, सिंधिया के खिलाफ तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सिंधिया ने अपने आप को मकड़ी कहा है, वह कहीं ना कहीं खुद के मकड़ जाल में फंसने जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Indore में एक और बैट कांड! BJP विधायक के समर्थक ने पुलिस के सामने की कैफे संचालक की पिटाई, देखें वीडियो

Advertisement

सिंधिया पर लोगों को गुलाम बनाने का लगाया आरोप

यादवेंद्र सिंह ने कहा कि वह राम की सेवा और राम में विश्वास रखने वाले कांग्रेस के साधारण कार्यकर्ता हैं, जो जनता के बीच जाकर नमन करने के आदी हैं, जबकि सिंधिया इस इलाके को पिछड़ा बनाकर अपना गुलाम बनाए रखना चाहते हैं. यादवेंद्र सिंह के साथ में गुना-शिवपुरी लोकसभा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी कांग्रेस के राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी उनके साथ शिवपुरी आए थे.

ये भी पढ़ें- NDTV Exclusive: बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं को कचरा बोलने पर जयवर्धन सिंह ने दी सफाई, सिंधिया को लेकर ये कहा