खेलों की दुनिया में गुना जिला एक नया इतिहास रचने जा रहा है. जिले की मेजबानी में 69वीं 14 वर्षीय बालक राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 26 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है. शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान अपर कलेक्टर अखिलेश जैन और शिक्षा विभाग तथा खेल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. देशभर के विभिन्न राज्यों सहित केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय की टीमें गुना पहुंचना शुरू हो गई हैं, जिससे शहर में खेल का उत्साह चरम पर है.
विभिन्न समितियां गठित की गई हैं
इसके पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों के साथ अंतिम बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए केंद्रीय और नवोदय विद्यालय परिसरों में प्री-नेशनल कोचिंग कैंप भी संचालित किए जा रहे हैं, जहां प्रशिक्षक खिलाड़ियों को तकनीकी बारीकियां सिखा रहे हैं. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए विभिन्न समितियां गठित की गई हैं, जो आवास, भोजन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की निगरानी कर रही हैं.
हिंदू युवतियों-महिलाओं से दोस्ती कर शोषण का आरोप, होटल से युवक गिरफ्तार, UP पुलिस कर रही जांच
नन्हे मुक्केबाज मनवाएंगे अपनी प्रतिभा का लोहा
आज 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मुक्केबाजी के महाकुंभ से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी, बल्कि गुना को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर एक विशिष्ट पहचान भी प्राप्त होगी. 31 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के उभरते हुए नन्हे मुक्केबाज रिंग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे.