MP Farmer Murder Case: गुना जिले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. मामूली विवाद ने एक किसान की जान ले ली. नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में रविवार रात 32 वर्षीय किसान सोनू यादव की लाठी, पत्थर और लुहांगी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. विवाद की शुरुआत केवल इतनी-सी बात से हुई थी कि ट्रैक्टर सीधा चलाने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई. लेकिन रात होते-होते मामला इतना बढ़ गया कि किसान की जान चली गई.
रविवार शाम बूढ़ा डोंगर गांव के रहने वाले सोनू यादव अपने बच्चे के साथ मंडी में उपज बेचने पहुंचे थे. जब वे ट्रैक्टर लेकर मंडी गेट से अंदर जा रहे थे, तभी सामने से सिंगवासा गांव के पारदी समाज के दो युवक लौट रहे थे. रास्ता संकरा होने और ट्रैक्टर आड़ा चलने पर दोनों ने सोनू को टोका कि “ट्रैक्टर सीधा चलाओ.” इसी बात पर कहासुनी हो गई. मौके पर मौजूद किसानों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया, लेकिन बात वहीं खत्म नहीं हुई. आरोपी युवक मन ही मन बदला लेने की ठान चुके थे.
देर रात मंडी में लौटा गुस्सा
पुलिस के अनुसार, विवाद के कुछ घंटे बाद रात करीब 11 बजे आरोपी अपने पांच साथियों के साथ फिर मंडी पहुंचे. सभी के हाथों में लाठियां, पत्थर और लुहांगी थी. उन्होंने अचानक सोनू पर हमला बोल दिया. कुछ ही मिनटों में उन्होंने किसान को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. हमले की बर्बरता ऐसी थी कि सोनू की मौके पर ही मौत हो गई. हमलावर वहां से भाग निकले, जबकि मंडी परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
रातभर पड़ा रहा शव, सुबह मचा कोहराम
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोनू का शव रातभर मंडी में पड़ा रहा. कोई भी व्यक्ति डर के मारे शव के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. सोमवार सुबह जब घटना की खबर गांव पहुंची, तो परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मंडी पहुंचे. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.
सात आरोपी गिरफ्तार, चार सगे भाई शामिल
कैंट थाना प्रभारी अनूप भार्गव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सात लोगों की संलिप्तता सामने आई है, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं. सातों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी पिपरिया गांव के रहने वाले हैं और इनमें चार सगे भाई बताए जा रहे हैं. पुलिस अन्य की भूमिका की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Blast Photos: सड़क पर बिखरे टुकड़े... ये तस्वीरें बयां कर रहीं दिल्ली धमाके का खौफनाक मंजर
गरीब किसान की टूटी दुनिया
मृतक सोनू यादव के जीजा माखन यादव ने बताया कि सोनू के पास अपनी जमीन नहीं थी. वे अपने चाचा और ताऊ की जमीन पर मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते थे. रविवार को वे किराए का ट्रैक्टर लेकर मंडी आए थे. उनकी पत्नी की मौत वर्ष 2018 में ही हो गई थी. तब से वे अकेले अपने दो छोटे बच्चों की परवरिश कर रहे थे. अब उनके असमय निधन से दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, मंडी में रोष
घटना के बाद पुलिस ने मंडी और आसपास के क्षेत्रों में रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया. सोमवार दोपहर तक सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया. उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इधर, मंडी समिति के पदाधिकारियों और किसानों ने घटना पर गहरा रोष जताया. उन्होंने मांग की कि मंडी परिसर में स्थायी पुलिस चौकी बनाई जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
ये भी पढ़ें- Delhi Bomb Blast History: 29 साल में 16 बड़े धमाके, पहले कब-कब दहली दिल्ली? जानें टाइमलाइन
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
सीएसपी प्रियंका मिश्रा ने बताया कि घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है. मृतक सोनू यादव और आरोपी पक्ष के बीच पहले कहासुनी हुई थी. बाद में आरोपी अपने साथियों को लेकर मंडी पहुंचे और हमला कर दिया. सोनू को सिर पर पत्थर से मारा गया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने अब तक सात आरोपियों को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी.