Guna Couple Attempts Self-Immolation: राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के पास सोमवार को गुना जिले से आए एक दंपति ने आत्मदाह का प्रयास किया. पति-पत्नी ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आग लगाने से पहले दंपति को पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। श्यामला हिल्स थाना पुलिस दंपति को थाने ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
बताया गया कि गुना जिले के रहने वाले दंपति का दुकान को लेकर एक विवाद चल रहा है. पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पति-पत्नी का आरोप है कि स्थानीय पुलिस, खासतौर पर कोतवाली थाना प्रभारी ने उन्हें झूठे मामले में फंसा दिया है। कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई, जिसके चलते उन्होंने भोपाल आकर मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें- पत्नी को होटल के सामने देख खौल गया पति का खून, गर्दन में हाथ डालकर पकड़ा और काट दी नाक, जानें मामला
पति-पत्नी सुरक्षित
दंपति का आरोप है कि पुलिस और प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से उनकी दुकान पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। भोपाल पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी सुरक्षित हैं. उनसे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच में जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- दूल्हा बनने की चाहत में 500 से ठगी, खूबसूरत लड़कियों की फेक प्रोफाइल बनाकर ठगा, चीन से जुडे़ तार; जानें मामला
यह भी पढ़ें- अय्याशी से बढ़ा कर्ज, सट्टा खेला तो डूबा पैसा, फिर राहुल ने रची 86KG चांदी की लूट की झूठी कहानी, यहां फंस गया
यह भी पढ़ें- धार में सिर कटी लाश से दहशत, प्राइवेट पार्ट भी काटा गया, तन पर नहीं था एक भी कपड़ा, किसने की खौफनाक हत्या?