GST Raid: स्टेट जीएसटी टीम ने सीहोर में डाला डेरा; सीमेंट-सरिया से जुड़ी दुकानों में कई जगहों पर मारा छापा

GST Raid: करीब 40 से अधिक अफसर अलग-अलग इन व्यापारिक संस्थानों पर खरीदी बिक्री, स्टॉक ओर बिल बिल बाउचर के अवलोकन में जुटे हुए हैं. तीन दिन से इन सीमेंट सरिया प्रतिष्ठानों पर जांच चल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GST Raid: स्टेट जीएसटी टीम ने सीहोर में डाला डेरा; सीमेंट-सरिया से जुड़ी दुकानों में कई जगहों पर मारा छापा

GST Raid: जीएसटी विभाग (State GST Department) भोपाल (Bhopal) की अलग-अलग टीमों ने जिले के तीन सीमेंट सरिया प्रतिष्ठान पर छापामार कार्यवाही की है. 17 दिसम्बर की दोपहर जीएसटी भोपाल की टीमों ने सीहोर आष्टा और भेरूंदा के सीमेंट सरिया व्यापारियों के जहां छापे मार कार्रवाई की. सीहोर में मेसर्स खेमचंद मदन लाल चूने वाले मामा जी, आष्टा में तिरुपति ट्रेडर्स और भैरुंदा में सांवरिया ट्रेडर्स के यहां टीमें जांच कर रही है. स्टेट जीएसटी टीमों ने सीहोर में डेरा डाल रखा है,  72 घंटे से भी अधिक समय बीत चुका है और जीएसटी के अफसर जांच में जुटे हुए हैं.

तीन दिनों से चल रही है जांच

करीब 40 से अधिक अफसर अलग-अलग इन व्यापारिक संस्थानों पर खरीदी बिक्री, स्टॉक ओर बिल बिल बाउचर के अवलोकन में जुटे हुए हैं. तीन दिन से इन सीमेंट सरिया प्रतिष्ठानों पर जांच चल रही है, लेकिन विभाग के अफसरों द्वारा जांच अनियमितता या गड़बड़ी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. बताया जा रहा है इन प्रतिष्ठानों पर बीते पांच सालों के व्यापार की जांच टीमें कर रही हैं. टीम के सदस्यों द्वारा व्यापारियों के घरों पर भी दस्तावेजों की जांच की गई.

सीहोर में जांच कर रहे डिप्टी कमिश्नर सुनील बांगर ने बताया अभी जांच चल रही है, कुछ भी नही कह सकते कितना समय लग सकता है. आष्टा में जांच कर रहे स्टेट जीएसटी ऑफिसर तरुण भार्गव के निर्देशन में यह जांच की जा रही है. सीहोर के जीएसटी ऑफिसर आशीष दीवान ने बताया कि बीते पांच वर्षों का रिकॉर्ड जांचा जा रहा है. इसलिए समय लगता है. बिल बाउचर, स्टॉक का मिलान किया जा रहा है. पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कह सकते हैं.

यह भी पढ़ें : IAS Service Meet 2025: प्रदेश के विकास के लिए 100% देने का संकल्प; CM मोहन ने IAS अधिकारियों दिए ये मंत्र

Advertisement

यह भी पढ़ें : Success Story: जिन हाथों में कभी बंदूकें थी, वो अब कर रहे हैं सिलाई, नक्सली क्षेत्र अबूझमाड़ में बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें : Indore News: प्लीज नन्हीं सी जान को बचाइए; US से आएगा दुर्लभ बीमारी का महंगा इंजेक्शन, अनिका के लिए अपील

Advertisement

यह भी पढ़ें : Gada Dhan Fraud: घर में गड़ा धन का लालच देकर ठगी; टीकमगढ़ में महिला को लगाया इतने रुपयों का चूना