MP News in Hindi: अब घर से स्कूल (School) का सफर आसान होगा. स्कूल पहुंचने में छात्रों को देरी नहीं होगी. मध्य प्रदेश सरकार ने सुदूर क्षेत्र से आने वाले छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए उनके हाथों में साइकिल सौंपी है. धार (Dhar) जिले के पीएम श्री (PM Shri School) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धामनोद में सोमवार को साइकल का वितरण किया गया. कार्यक्रम के दौरान 82 छात्रों को साइकल वितरित की गई. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर की उपस्थिति में साइकल पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे.
शासन की योजनाओं की जानकारी दी
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा से की गई, इसके बाद अतिथियों का स्वागत पुष्पमाला से किया गया. केंद्रीय राज्यमंत्री ने, छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और अच्छे से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी. उन्होंने गरीब छात्रों को विदेशों में पढ़ाई करने के लिए शासन की योजनाओं की जानकारी भी दी.
ये भी पढ़ें- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया बड़ा ऐलान, भारत-चीन सीमा पर विवाद से पहले वाली स्थिति लौटी वापस
मुलाकात से यादे हो गई ताजा
साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान पूर्व शिक्षिका ग्यारसी ने बताया की उन्होंने 1987 में भुवानिया आश्रम में छठी सातवीं और आठवीं कक्षा में सावित्री ठाकुर को पढ़ाया था. आज उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री के पद पर देखकर बहुत खुशी हुई. इस मुलाकात ने न केवल शिक्षा के महत्व को उजागर किया बल्कि दशकों पुरानी यादों को भी ताजा कर दी.
ये भी पढ़ें- MP News: जेडीए के सीईओ ने इस तरह से लगा दिया था इतने करोड़ का चूना, अब EOW के चंगुल में फंसा