MP Samachar : एक तरफ तो सरकार महिला सुरक्षा को लेकर सख्त नजर आती है और तमाम तरह के दावे करती है... लेकिन अशोकनगर जिले के एक सरकारी दफ्तर से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने ये सोचने में मजबूर कर दिया कि क्या ये सही में दफ्तर ही है या कुछ और ? दरअसल, अशोकनगर जिले के मुंगावली ब्लॉक में राष्ट्रीय आजीविका मिशन का ऑफिस है. जहां हर दिन गांवों से सैकड़ों महिलाएं आती हैं. ये सभी महिलाएं अपने काम से जुड़ी परेशानियां लेकर यहां आती हैं... लेकिन इस ऑफिस में जो देखा गया, उसने सबको हैरान कर दिया. ऑफिस के अंदर शराब की खाली बोतलें, बुझी हुई सिगरेट समेत कई दूसरी चीजें मिलीं. ऐसा लग रहा था जैसे यह जगह सरकारी दफ्तर न हो कर शराब पीने वालों का अड्डा बन गई हो. जो ऑफिस महिलाओं के लिए काम करता है, वहां इस तरह की चीजें मिलने से सुरक्षा के सवाल भी उठने लगे हैं.
महिलाओं की सेफ्टी पर उठे सवाल
जब इस बारे में ऑफिस के अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया. वह बात घुमाते रहे और दूसरों पर आरोप लगाते नजर आए. लेकिन सवाल यह है कि ऑफिस के अंदर यह सब कैसे हुआ ? इस ऑफिस में हर दिन गांव की बहुत सारी महिलाएं आती हैं. इस तरह की चीजें महिलाओं की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती हैं. ऑफिस एक सुरक्षित जगह होनी चाहिए लेकिन यहां का नज़ारा देख कर ऐसा लगता है कि किसी को महिलाओं की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है.
यह भी पढ़ें :
बीच सड़क पर 'अश्लील' कपड़े पहनकर निकली युवती, वीडियो वायरल होने पर हुई FIR
सवालों से बचते नजर आए अधिकारी
सबसे बड़ी बात यह है कि जहां शराब की बोतलें मिलीं वहां कोई बाहरी व्यक्ति नहीं जा सकता. तो फिर शराब पीने वाले खुद अधिकारी ही हो सकते हैं? क्योंकि सब ऑफिस के अंदर ही हुआ. आरोपों को लेकर ब्लॉक प्रबंधक NRLM रामेश्वर पटेल तो कुछ कहने से बचते नज़र आए. अब देखना होगा कि अधिकारी इस मामले में क्या कार्रवाई करते हैं. इस तरह की घटनाएं महिला सुरक्षा के वादों पर तमाम सवाल खड़े करती हैं.
यह भी पढ़ें :
मक्के के खेत में हुई हलचल तो जाकर लोगों ने देखा, सीन देख सबके उड़ गए होश